डूंगरपुर.जिले में वाइल्डलाइफ असेसमेंट के तहत वन्यजीवों की गणना का काम शुरू किया गया है. इस गणना के दौरान डूंगरपुर में 36 पैंथर दिखाई दिए. यह पहली बार है जब इतनी अधिक संख्या में पैंथरों को देखा गया है. पिछले 5 सालों में पैंथरों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. वन्यजीव गणना के दौरान पैंथर के साथ ही जिले में चिंकारा, मोर और अन्य जीव भी देखे गए.
जिले में पैंथर की बात करें तो 2011 तक एक भी पैंथर नहीं था. जंगल खतरनाक जानवरों से विहीन था, लेकिन 2012 में पहली बार 2 पैंथर देखे गए, लेकिन इसके अगले ही साल 2013 ओर 2014 में पैंथर जंगल से फिर गायब हो गए. इस दौरान 2 सालों तक गणना के समय एक भी पैंथर नजर नहीं आया.
इसके बाद 2015 की वन्यजीव गणना में एक बार फिर उत्साहजनक परिणाम मिले. इस साल एक साथ 6 पैंथर दिखाई दिए. फिर इसके बाद तो जैसे यहां के जंगलों में पैंथरों ने अपना घर बना लिया. हर साल पैंथर ही संख्या बढ़ती गई और 6 सालों में यह आंकड़ा 36 तक पंहुच गया है.