राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Panther killed sheep in Dungarpur : पैंथर का हमला, 89 भेड़ें ओर मेमनों का शिकार - panther seen in Dungarpur

डूंगरपुर के साबाला थाना क्षेत्र के पिंडावल गांव में पैंथर ने 89 भेड़ों का शिकार कर लिया. यहां पूर्व सरपंच ने बताया कि पास के सोनगिरि पहाड़ी के पास पैंथर का मूवमेंट कई बार देखा गया है. पहले भी कई बार पैंथर ने मवेशियों का शिकार (Panther attacks in Dungarpur) किया है. गुरुवार को 71 भेड़ो का पोस्टमार्टम कर दफना दिया गया. वहीं, घायल 9 भेड़ों का बाड़े में ही इलाज चल रहा है.

panther attack 89 ship in Dungarpur
पैंथर ने किया 89 भेड़ों और मेमनों का शिकार

By

Published : Jan 5, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 3:30 PM IST

डूंगरपुर. साबला थाना क्षेत्र के पिंडावल गांव में बुधवार शाम को पैंथर ने 89 भेड़ो का शिकार कर मौत के घाट उतारा दिया. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटना की खबर मिलते ही साबला थाना प्रभारी मनीष खोईवाल मौके पर पंहुचे.

पिंडावल गांव के पूर्व सरपंच कमलजी मीणा के नए मकान के पास पेड़ के नीचे भेड़ें बंधी हुई थीं. भेड़ मालिक दोपहर के समय भेड़ के बछड़ों को छोड़कर दूसरी भेड़ों को चराने सोनगिरी की पहाड़ी चला गया. इसके बाद पीछे से आंगन में बंधी भेड़ें ओर उसके मेमनों को पहाड़ी की ओर से आये पैंथर ने अपना शिकार बनाया.

पढ़ें:Panther Terror In Barmer: 27 घंटों में पैंथर ने तीन युवकों को किया घायल...देखिए पैंथर का लाइव वीडियो

पूर्व सरपंच कमलजी व भेड़ मालिक वापस लौटे तो भेड़ों को मरा और घायल देखकर होश उड़ गए. भेड़ों के गले, पेट व शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. शरीर से खून निकल रहा था, जिसे देखकर भेड़ मालिकों ने पैंथर के हमले का अनुमान लगाया.

पढ़ें:Panther in Jaipur Malviya Nagar Area: आबादी क्षेत्र में पैंथर घुसने से मचा हड़कंप, घरों की छतों पर दौड़ता आया नजर

पैंथर के हमले से वालाई निवासी कालिया गायरी के 35 मेमनों व दो भेड़ों सहित 37 भेड़ों का शिकार किया. सागोट निवासी कांति मीणा के 30, दौलपुरा निवासी सवीया गायरी के 14 मेमने व 3 बकरी के बच्चे, मुंगेड़ निवासी गमीरा गायरी के 8 मेमनों को मौत के घाट उतार दिया.

घटना की खबर मिलते ही साबला थाना प्रभारी मनीष खोईवाल मौके पर पंहुचे. तहसीलदार नरेंद्रसिंह, वन विभाग के वनपाल चंद्रवीर और कर्मचारी भी आ गए. वहीं पशुपालन विभाग की टीम भी आ गई. अधिकारियों ने बताया कि पैंथर के हमले में 67 भेड़ें मरी हुई मिली है, जबकि 9 भेड़ें घायल हैं. पशु चिकित्सकों की टीम ने उनका इलाज शुरू कर दिया है. पैंथर की संख्या एक से ज्यादा बताई जा रही है जिस कारण इतनी संख्या में भेड़ों का शिकार किया. पूर्व सरपंच ने बताया कि पास के सोनगिरि पहाड़ी के पास पैंथर का मूवमेंट कई बार देखा (panther seen in Dungarpur) गया है. पहले भी कई बार पैंथर ने मवेशियों का शिकार किया है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details