राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्थरों की चट्टान के बीच एक पैंथर 3 नवजात शावकों के साथ दिखा...वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी - डूंगरपुर में पत्थरों

डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक पैंथर को अपने 3 नवजात शावकों के साथ नजर आने से बाद गांव में हड़कंप मच गया. और वन विभाग की टीम रेस्क्यू कार्य मे जुटी हुई है.

डूंगरपुर में पत्थरों की चट्टान के बीच एक पैंथर 3 नवजात शावकों के साथ दिखने के बाद मचा हड़कंप

By

Published : Jul 10, 2019, 1:21 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के लोलकपुर गांव में पत्थरों की चट्टान के बीच एक गुफा में एक पैंथर को अपने 3 शावकों के साथ नजर आने से गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद गांव के लोग इकट्ठे हो गए. सूचना पर सदर थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पंहुचे. जिसके बाद पैंथर और शावकों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए और वन अधिकारी उन पर नजर बनाये रखे.

डूंगरपुर में पत्थरों की चट्टान के बीच एक पैंथर 3 नवजात शावकों के साथ दिखने के बाद मचा हड़कंप

वन अधिकारियो की जांच में मोके पर पैंथर की ओर से बकरे के शिकार करने का मामला भी सामने आया है. बुधवार सुबह होते ही वन विभाग की टीम फिर से मोके पर पंहुची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. वन विभाग की टीम गुफा तक पंहुची तो मौके पर केवल 2 नवजात शावक ही नजर आए. वहीं माना जा रहा है कि पैंथर अपने एक नवजात को लेकर कहीं चली गई है और दो नवजात शावक वहीं रह गए.

वहीं अधिकारियों का मानना है कि एक-दो दिन पहले ही पैंथर ने नवजात शावकों को जन्म दिया है. ऐसे में शावक छोटे होने के कारण जा नहीं सके है. गांव के लोगो ने बताया की करीब 3 बड़े पैंथर पहाड़ियों में घूम रहे है. हालांकि पैंथर ने अब तक किसी को भी नुकसान नहीं पंहुचाया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details