डूंगरपुर. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को अंतिम दिन प्रचार हुआ, जिसमें भाजपा, कांग्रेस के साथ बीटीपी ने भी अपनी ताकत झोंक दी है. इसी के तहत रविवार को भाजपा की ओर से रैली निकाली गई. साथ ही भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के तहत भाजपा ने रविवार को बिछीवाड़ा और झोथरी पंचायत समितियों में रैली निकाली.
भाजपा की ओर से विवेकानंद विजय संकल्प रैली को भाजपा का ध्वज दिखाकर डूंगरपुर जिला संगठन प्रभारी डॉ. जिनेंद्र शास्त्री, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने रवाना किया है. इसके बाद रैली में विधायक भी शामिल हुए हैं. रैली गंधवा से रवाना हुई, जो रोडवाड़ा, चारवाड़ा, वाणिया तालाब, मोर डूंगरा, बलवनिया तक रैली निकाली गई है. इस अवसर पर आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार क्षेत्र के विकास में नाकाम साबित हुई है.
उन्होंने कहा कि आम जनता कई समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन राज्य सरकार को उनकी पीड़ा से कोई लेना देना है, इसलिए पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत पक्की है. केंद्र सरकार की ओर से युवा, बेरोजगार, किसान, मजदूर, महिलाओं सभी वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका फायदा आमजनता को मिल रहा है. विधायक ने कहा कि भाजपा के जिला प्रमुख और प्रधान बनने पर गांवों के विकास के कई काम करवाए जाएंगे. इस अवसर पर महामंत्री नानूराम परमार, गोवर्धन पाटीदार, राजेश पाटीदार, प्रकाश पंड्या मौजूद रहे.