राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव: डूंगरपुर में तीसरे चरण का प्रचार खत्म, रैली निकालकर भाजपा ने शाधा कांग्रेस पर निशाना - डूंगरपुर में भाजपा की रैली

पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार-प्रसार समाप्त हो गया है. इसमें भाजपा, कांग्रेस और बीटीपी ने अपनी-अपनी ताकत झोंकी है. इस बीच भाजपा ने रैली निकालते हुए कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है.

dungarpur news, Panchayati Raj Election, bjp rally
डूंगरपुर में तीसरे चरण का प्रचार-प्रसार खत्म

By

Published : Nov 29, 2020, 7:09 PM IST

डूंगरपुर. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को अंतिम दिन प्रचार हुआ, जिसमें भाजपा, कांग्रेस के साथ बीटीपी ने भी अपनी ताकत झोंक दी है. इसी के तहत रविवार को भाजपा की ओर से रैली निकाली गई. साथ ही भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के तहत भाजपा ने रविवार को बिछीवाड़ा और झोथरी पंचायत समितियों में रैली निकाली.

भाजपा की ओर से विवेकानंद विजय संकल्प रैली को भाजपा का ध्वज दिखाकर डूंगरपुर जिला संगठन प्रभारी डॉ. जिनेंद्र शास्त्री, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने रवाना किया है. इसके बाद रैली में विधायक भी शामिल हुए हैं. रैली गंधवा से रवाना हुई, जो रोडवाड़ा, चारवाड़ा, वाणिया तालाब, मोर डूंगरा, बलवनिया तक रैली निकाली गई है. इस अवसर पर आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार क्षेत्र के विकास में नाकाम साबित हुई है.

उन्होंने कहा कि आम जनता कई समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन राज्य सरकार को उनकी पीड़ा से कोई लेना देना है, इसलिए पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत पक्की है. केंद्र सरकार की ओर से युवा, बेरोजगार, किसान, मजदूर, महिलाओं सभी वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका फायदा आमजनता को मिल रहा है. विधायक ने कहा कि भाजपा के जिला प्रमुख और प्रधान बनने पर गांवों के विकास के कई काम करवाए जाएंगे. इस अवसर पर महामंत्री नानूराम परमार, गोवर्धन पाटीदार, राजेश पाटीदार, प्रकाश पंड्या मौजूद रहे.

डूंगरपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित...

डूंगरपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों को स्वस्थ रखने के लिए त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. इसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया गया. त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज और लाइफ केअर की ओर से रविवार को धंबोला गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. त्रिमेस युवा धम्बोला के अध्यक्ष विपिन आर पण्ड्या ने बताया कि शिविर में आने वाले लोगों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, प्लस और ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई.

यह भी पढ़ें-छोटी सादड़ी में बच्ची से दुष्कर्म व हत्या और उदयपुरवाटी में विधायक राजेंद्र गुढ़ा के वायरल वीडियो पर भाजपा ने कसा ये तंज

शिविर में 73 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई. शिविर में डॉ. राजेन्द्र रॉयल, डॉ. रमेश, डॉ. वीरांग पंड्या ने मरीजों के स्वास्थ्य जांच की. इस अवसर पर कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों के बचाव का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी मास्क है. साथ ही भीड़भाड़ की जगह पर जाने से बचे. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, बार-बार हाथों को धोएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details