डूंगरपुर.मझोला गांव में यूथ कांग्रेस की ओर से चल रही टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मैच पालवड़ा और तूफान क्लब के बीच खेला गया. जिसमें तूफान क्लब को 9 रन से हराकर पालवड़ा की टीम विजेता बनी.
एक महीने से चल रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ ही एकता का भी परिचय दिया.Body:युथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और स्थानीय विधायक गणेश घोघरा की ओर से मझोला गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई. 10 जनवरी से शुरू हुई इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 134 टीमों ने भाग लिया था. समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा रहे. वहीं अध्यक्षता बिछीवाडा प्रधान देवराम रोत ने की. समारोह के दौरान विजेता पालवड़ा की टीम को 35 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि और शील्ड प्रदान की गई. वहीं उपविजेता तूफान क्लब की टीम को 21 हजार रुपए और शील्ड प्रदान की गई.