राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: यूथ कांग्रेस की क्रिकेट प्रतियोगिता में पालवड़ा विजेता, खिलाड़ियों ने दिया खेल भावना का परिचय - Rajasthan News

डूंगरपुर के मझोला गांव में यूथ कांग्रेस की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा रहे. घोघरा ने कहा कि जनजाति क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिलाने के प्रयास किए जाएंगे.

डूंगरपुर न्यूज, Dungarpur Youth Congress Tennis Ball Cricket Competition
डूंगरपुर में यूथ कांग्रेस की क्रिकेट प्रतियोगिता

By

Published : Feb 22, 2021, 2:24 PM IST

डूंगरपुर.मझोला गांव में यूथ कांग्रेस की ओर से चल रही टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मैच पालवड़ा और तूफान क्लब के बीच खेला गया. जिसमें तूफान क्लब को 9 रन से हराकर पालवड़ा की टीम विजेता बनी.

डूंगरपुर में यूथ कांग्रेस की क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

एक महीने से चल रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ ही एकता का भी परिचय दिया.Body:युथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और स्थानीय विधायक गणेश घोघरा की ओर से मझोला गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई. 10 जनवरी से शुरू हुई इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 134 टीमों ने भाग लिया था. समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा रहे. वहीं अध्यक्षता बिछीवाडा प्रधान देवराम रोत ने की. समारोह के दौरान विजेता पालवड़ा की टीम को 35 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि और शील्ड प्रदान की गई. वहीं उपविजेता तूफान क्लब की टीम को 21 हजार रुपए और शील्ड प्रदान की गई.

यह भी पढ़ें.Special: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अव्वल आने की तैयारी में जुटा डूंगरपुर, अभी देश में 10वें स्थान पर

समारोह को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा कि जनजाति क्षेत्र का युवा प्रतिभाशाली है और उनकी प्रतिभा को निखारने के साथ उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन की जरूरत है. घोघरा ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के माध्यम से युवाओं को आगे लाने के लिए प्रयास कर रही है और जनजाति क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिलाने के प्रयास किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से चल रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लेते हुए खेलो के साथ ही एकता और संगठन का भी परिचय दिया है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के साथ ही लोग भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details