राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर की नहीं होगी जरूरत

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर बार-बार मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब ऑक्सीजन सीधे उनके बेड तक पहुंचेगी. क्योंकि अस्पताल में अब ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए सरकार ने 75 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया है.

dungarpur hospital news , dungarpur news
डूंगरपुर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : Jun 12, 2020, 9:54 AM IST

डूंगरपुर. कोरोना महामारी के बीच डूंगरपुर जिला अस्पताल से खुश खबरी आ रही है. जिले के मेडिकल कॉलेज से जुड़े श्रीहरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल में अब ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से ऑक्सीजन प्लांट के लिए 75 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया गया है. इस प्लांट के लगने से अब सिलेंडर की जरूरत नहीं रहेगी और सीधे ही पाइप लाइन के जरिए मरीज के बेड तक ऑक्सीजन पंहुच जाएगी.

डूंगरपुर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि शुरू से ही डूंगरपुर जिला अस्पताल में मरीजो के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यस्था उदयपुर से होती रही है. अस्पताल प्रशासन ने उदयपुर से ऑक्सीजन सिलेंडर भराई और डूंगरपुर तक परिवहन का कांट्रैक्ट ढाई लाख रुपए प्रतिमाह में दे रखा है. ऐसे में हर महीने अस्पताल पर ढाई लाख रुपए का आर्थिक भार पड़ रहा था.

जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू होने से सुविधाओं के विस्तार के तहत डूंगरपुर में ही ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे थे. इसी के तहत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे. जिस पर सरकार की ओर से 75 लाख रुपए की मंजूरी आ गई है और बजट भी आवंटित कर दिया गया है.

पढ़ें:राजस्थान पॉलिटिकल ड्रामाः राज्य में आए भूचाल के बाद किस पल सियासी पारा कितना चढ़ा, यहां जानें...

इसके बाद डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी भी शुरू कर दी है. ऑक्सीजन प्लांट के टेंडर इसी माह होने के साथ ही अगले दो महीने में इसका फायदा मेडिकल कॉलेज के नए भवन में स्थापित 200 बेड तक पहुंचने लगेगा. जहां सीधे सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सिस्टम के जरिए ऑक्सीजन हर बेड पर मिलेगी. दूसरी ओर अस्पताल पर ढाई लाख रुपए प्रतिमाह का आर्थिक बोझ, जो एक साल में 30 लाख रुपए तक हो जाता है, उसकी भी बचत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details