राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर सड़क हादसे में घायल दूसरे युवक ने भी तोड़ा दम...आक्रोशित लोगों ने फूंकी बस - rajasthan news

डूंगरपुर के धंबोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो थी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी शनिवार को मौत हो गई.

बस की टक्कर से घायल दूसरे युवक ने भी दम तोड़ा

By

Published : Jun 15, 2019, 3:26 PM IST

डूंगरपुर. धंबोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बस की टक्कर में से स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायल दूसरे युवक ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. डूंगरपुर अस्पताल में दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा इस घटना के दौरान हुए बस में आगजनी और पुलिस पर पथराव का अलग से केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं.

शुक्रवार को धंबोला थाना क्षेत्र के मेवडा गांव के पास बस की टक्कर से स्कूटी सवार कमलाशंकर ताबियाड़ जो कि दरियाटी का रहने वाला था, की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि दूसरा घायल रोशन कटारा भी दरियाटी का रहने वाला था, की हालत खराब होने पर उदयपुर रैफर कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार उसने भी रास्ते मे ही रोशन ने दम तोड़ दिया.

इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन पर पथराव किया था. पथराव में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये, जिसमे 2 एएसआई ओर 1 कांस्टेबल थे. वहीं उग्र भीड़ ने दुर्घटना वाली बस में ही आग लगा दी थी. इसके बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल था. देर रात को पुलिस ने मौके पर पड़े कमलाशंकर के शव को लेकर डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. वही रोशन के शव को भी जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया.

बस की टक्कर से युवक की मौत पर उग्र हुए ग्रामीण, पुलिस पर पथराव और फूंकी बस

क्या था मामला

जिले के धंबोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बस की ट्क्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. इस दौरान मौके पर जमा भीड़ ने जाम लगाते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया और बस को आग लगा दी. पुलिस ने आक्रोशित लोगों पर सख्ती बरतने का प्रयास किया, तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

घटना को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहे. वहीं डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर डीएसपी अनिल मीणा, सीआई दिलीपदान, कुआं थानाधिकारी मुकेश कुमार सहित अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहे. मृतक के परिजनों से समझाइश के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाये गये जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द करवाये गये.

बस की टक्कर से घायल दूसरे युवक ने भी दम तोड़ा

मामले को लेकर डीएसपी अनिल मीणा ने कहा हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब हैं कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी थी. औप पुलिस पर पथराव भी किया. जिसमें 3 पोलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस इसमे दो अलग-अलग केस दर्ज कर मामले में की जांच कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details