डूंगरपुर.स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा को 25 दिन बाद फिर से एपीओ कर (Order of CMHO APO released in Dungarpur) दिया है. डॉ. शर्मा को निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर में उपस्थिति देने के आदेश दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव निमिषा गुप्ता ने सोमवार देर शाम को इस संबंध में आदेश जारी किए. आदेश में डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा को प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए तुरंत प्रभाव से एपीओ कर दिया है. डॉ. राजेश शर्मा को निदेशालय जयपुर में उपस्थिति के आदेश दिए हैं.