राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर पंचायत समिति की आखिरी मीटिंग रही खानापूर्ति, नहीं आए सरपंच, सदस्य और अधिकारी - last meeting of Panchayat Samiti Dungarpur

पंचायत समिति डूंगरपुर की गुरुवार को आयोजित आखिरी साधारण सभा की बैठक खानापूर्ति रही. बैठक में सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और अधिकारियों के नहीं आने से बैठक में महज औपचारिकता ही पूरी की गई. जबकि इससे पहले की बैठक भी सदस्यों के नहीं आने से निरस्त हो गई थी.

पंचायत समिति डूंगरपुर,Panchayat Samiti Dungarpur,   Dungarpur latest news, डूंगरपुर न्यूज,
पंचायत समिति डूंगरपुर की आखिरी मीटिंग रही खानापूर्ति

By

Published : Dec 12, 2019, 2:58 PM IST

डूंगरपुर. पंचायत समिति डूंगरपुर की गुरुवार को बुलाई गई साधारण सभा की बैठक में सुबह 11 बजे तक सदस्यों और अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर प्रधान लक्ष्मण कोटेड ने फोन कर उन्हें बुलाया. इसके बाद भी इक्का-दुक्का सदस्य ही बैठक में पंहुचे, लेकिन प्रधान ने इस आखिरी बैठक को शुरू करने की इजाजत दी.

पंचायत समिति डूंगरपुर की आखिरी मीटिंग रही खानापूर्ति

दोपहर 12 बजे तक बैठक में प्रधान सहित उपप्रधान सुरेश, 2 सरपंच, 5 पंचायत समिति सदस्य, 1 जिला परिषद सदस्य और 8 विभागों के अधिकारी ही पहुंचे, जबकि कई कुर्सियां खाली रहीं.

आखिरी बैठक होने की वजह से प्रधान लक्ष्मण ने कहा, कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना ही हमेशा प्राथमिकता में रहा है. पंचायती राज के माध्यम से पंचायतों में विकास के कई नए काम किए गए, जिससे विकास को नई गति मिली है.

बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों ने योजना के बारे में बताया तो मौजूद सदस्यों ने कहा, कि गांव में बिजली मीटर की सही ढंग से रीडिंग तक नहीं हो रही है, जिससे कभी बिजली का बिल कम आता है तो कई बार बिजली का भारी बिल आ जाता है, ऐसे में साधारण व्यक्ति बढ़ा हुआ बिल कैसे भरेगा.

ये पढे़ेंः राजधानी में चोरों का आतंक बरकरार, एक साथ 3 सूने फ्लैट को बनाया निशाना

सदस्यों ने कहा, कि इसकी शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा है. बैठक में कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के बारे में बताया.

इससे पहले 27 नवंबर को पंचायत समिति की साधारण सभा रखी गई थी, जिसमें सदस्यों के नहीं आने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details