राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिर्फ इस वजह से की गई थी एक मासूम की हत्या... - सौतेली दादी

डूंगरपुर के सागवाड़ा में मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में सौतेली दादी को गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

murdered in dungarpur  criem in dungarpur  सागवाड़ा पुलिस  डूंगरपुर न्यूज  मासूम की हत्या  सौतेली दादी  step grandmother
हत्या के आरोप में सौतेली दादी गिरफ्तार

By

Published : Jun 19, 2021, 10:24 PM IST

डूंगरपुर.सागवाड़ा थाना पुलिस ने नया गांव में लापता हुए बालक का शव मिलने के मामले का खुलासा कर दिया है. मामले में हत्या के आरोप में पुलिस ने बालक की सौतेली दादी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:झालावाड़ में 12 लाख रुपए की 120 ग्राम स्मैक जब्त, 2 युवक गिरफ्तार

सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार, नाते आई बहु की ओर से दूसरी संतान के लिए मना करने के चलते कुंठित होने से सौतेली दादी ने अपने पोते को कुएं में धकेल कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया, नया गांव निवासी विहान पाटीदार (6) 14 जून को घर से लापता हो गया था. 15 जून को बालक का शव गांव के समीप एक कुएं में मिला था. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी.

हत्या के आरोप में सौतेली दादी गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस को बालक की सौतेली दादी पर संदेह होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सौतेली दादी ने हत्या करना कबूल किया. पुलिस पूछताछ में सौतेली दादी ने बताया कि उसके बेटे ने पहले से विवाहित एक महिला से नाता विवाह किया था. उसके साथ उसका एक बेटा भी घर आया था, जिससे आरोपी महिला गंगा को इर्ष्या थी. वहीं नाते आई बहु ने भी उससे कई बार कहा था कि विहान के अलावा उसे कोई संतान नहीं चाहिए, जिसके चलते विहान की सौतेली दादी गंगा कुंठित चल रही थी.

यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़ः 2 लाख रुपए का 70 किलो डोडा चूरा जब्त, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में 14 जून को मौका पाकर आरोपी महिला गंगा बालक को झाड़ियां काटने के बहाने उसे कुएं पर ले गई और उसे कुएं में धकेलकर उसकी हत्या कर दी. इधर, मामले में पुलिस ने आरोपी सौतेली दादी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details