डूंगरपुर.आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ जिला स्पेशल पुलिस टीम ने सोमवार देर रात को बड़ी कार्रवाई की है. डीएसटी ने एक सटोरिए को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 7700 रुपए कैश जब्त किया है. जबकि मोबाइल पर ऑनलाइन 4 लाख 12 हजार रुपए से ज्यादा का सट्टा पकड़ा है. वहीं, एक सटोरिया रात के अंधेरे में मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- #JeeneDo: जबरन घर में घुस विवाहिता से दुष्कर्म, मामला दर्ज
जिला स्पेशल पुलिस टीम के प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि धंबोला थाना क्षेत्र के तोरण घांटी पीठ में अवैध तरीके से जुआ सट्टा खेलने की सूचना मिली थी. तोरण घांटी में खुले में 2 लोग खड़े थे, जिसमें एक व्यक्ति मोबाइल में जुआ खेल रहा था. दूसरा एक डायरी में सट्टा लगा रहा था.
पुलिस को देखते ही एक सटोरिया रात के अंधेरे में मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने एक सटोरिए को हिरासत में ले लिया. सटोरिए ने अपना नाम रफीक खान उर्फ हुकी घांची निवासी पीठ बताया. आरोपी ने आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने की बात कही. उसने बताया कि जावेद पुत्र भोला डमरी घांची से सट्टे की आईडी लेकर ऑनलाइन मोबाइल से सट्टा लगाता था.
आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच पर भी सट्टा लगाने की बात कबूली. उसकी तलाशी में 7700 रुपये नगद बरामद हुए, जबकि उसके मोबाइल में बीओबी खाते से बीओबी वर्ल्ड में 4 लाख 12 हजार 450 रुपये का ऑनलाइन सट्टा लगाकर ट्रांजेक्शन मिला है. इसके बाद डीएसटी ने आरोपी रफीक खान उर्फ हुकी घांची को गिरफ्तार कर धंबोला थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. मामले में धंबोला पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.