राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: दो पक्षों में पु​राने विवाद की भड़की चिंगारी, पिटाई से बुजुर्ग की मौत - Dungarpur News

डूंगरपुर में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.

डूंगरपुर न्यूज  मारपीट  पुराना विवाद  मारपीट के दौरान मौत  क्राइम इन डूंगरपुर  Crime in Dungarpur  death during assault  old dispute  Dungarpur News  Beating
पिटाई से बुजुर्ग की मौत

By

Published : Jun 3, 2021, 5:31 PM IST

डूंगरपुर.जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के वीरावाड़ा गांव में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. आरोप है कि मारपीट की घटना में बुरी तरह से जख्मी होने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

पिटाई से बुजुर्ग की मौत

वीरावाड़ा गांव निवासी दो पड़ोसियों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. बुधवार शाम को दोनों पक्षों में एक बार फिर इस मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई. आरोप है कि इसी दौरान पिटाई से एक बुजुर्ग अरजी बरंडा बुरी तरह से जख्मी हो गए. हालांकि, विवाद के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनो पक्षों को शांत कराया.

यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़: 4 क्विंटल डोडा चूरा और 1 किलो अफीम जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

आनन-फानन में जख्मी अरजी को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक अरजी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पक्ष की पिटाई से अरजी की मौत हुई है. पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details