डूंगरपुर.जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के वीरावाड़ा गांव में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. आरोप है कि मारपीट की घटना में बुरी तरह से जख्मी होने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
वीरावाड़ा गांव निवासी दो पड़ोसियों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. बुधवार शाम को दोनों पक्षों में एक बार फिर इस मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई. आरोप है कि इसी दौरान पिटाई से एक बुजुर्ग अरजी बरंडा बुरी तरह से जख्मी हो गए. हालांकि, विवाद के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनो पक्षों को शांत कराया.