डूंगरपुर.धम्बोला थाना क्षेत्र के करावाड़ा गांव में दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. धंबोला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घोड़ाखरा निवासी लालशंकर और उसका दोस्त शैलेश कटारा शनिवार शाम अपने घर से बाइक लेकर निकले थे. इस दौरान करावाड़ा गांव के पास सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार लालशंकर और शैलेश गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद लालशंकर को मृत घोषित कर दिया. वहीं शैलेश का उपचार चल रहा है. इधर, घटना की सूचना पर धंबोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.