राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कार और बाइक की भिड़ंत, 1 की मौत एक गंभीर घायल - One killed in car and bike collision

डूंगरपुर के धंबोला थाना क्षेत्र के पास सोमवार को सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालात गंभीर बताई जा रही है.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur latest news, One killed in car and bike collision,

By

Published : Nov 18, 2019, 2:06 PM IST

डूंगरपुर.जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के मेवड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर बाइक से हो गई. हादसे में बाइक सवार पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि गम्भीर घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

डूंगरपुर में कार और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत

पुलिस के अनुसार बांसिया निवासी धनपाल रोत और उसकी पत्नी मंजुला दोनों मोटर साइकिल से सागवाड़ा की जा रहे थे. रास्ते में मेवाड़ा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ओर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घायल दंपत्ति को 108 एम्बुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां इलाज के दौरान मंजुला रोत ने दम तोड़ दिया. सूचना पर धंबोला थाना पुलिस भी पंहुच गई. इसके बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. वहीं धनपाल रोत का इलाज चल रहा है.

यह भी पढे़ं: जस्टिस एसए बोबडे ने 47वें CJI के तौर पर शपथ ली

मृतक के परिजनों ने मामले में कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस पर पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया. इसके बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ गफलत लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार कार चलाकर दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details