राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में बाइक में पिकअप ने मारी टक्कर, युवक की मौत - Dungarpur hindi news

राजसमंद में NH-8 पर सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, डूंगरपुर में भी एक कार को पिकअप ने टक्कर मार दी. जिसमें कार सवार परिवार सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

road accident in Rajsamand, road
राजसमंद में NH-8 पर सड़क हादसा

By

Published : Dec 1, 2020, 5:44 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ थाना क्षेत्र NH-8 कामलीघाट चौराया स्थित पुल के पास सोमवार की देर रात को एक लोडिंग पिकअप ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई.

कामलीघाट चौकी प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात को भीम लालपुरा में शादी समारोह में शरीक होकर लौट रहे नारायण सिंह पिता चौथमल कलाल की बाइक को बेकाबू लोडिंग पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें.अरुणाचल प्रदेश में आर्मी की जीप खाई में गिरी, भरतपुर के जवान की मौत

दूसरी बाइक पर युवक का भाई भी आगे चल रहा था. हादसे के बाद भाई ने सूचना दी जिसके बाद पुलिस मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को 108 एंबुलेंस की सहायता से देवगढ अस्पताल पहुंचाया गया.

वहीं मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया गया है. मृतक के बड़े भाई वासुदेव कलाल की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शादी से लौट रही कार को पिकअप ने मारी टक्कर

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 8 पर खजूरी के पास एक कार और पिकअप में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में शादी समारोह से लौट रहे कार सवार लोग सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बिछीवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कपासन हाल अहमदाबाद निवासी एक परिवार चित्तौड़गढ़ जिले में एक शादी समारोह में आया हुआ था. शादी समारोह के बाद परिवार एक कार से वापस अहमदाबाद लौट रहा था कि बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में NH-8 पर खजूरी के पास सड़क क्रॉस कर रही एक पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि कार की टक्कर से पिकअप पलट गई और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

यह भी पढ़ें.चित्तौड़गढ़: वन विभाग को पहाड़ी में मिला मादा पैंथर का शव...

हादसे में पिकअप चालक को भी कई चोटें आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान मय जाब्ता मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली.

वहीं पिकअप भी एक शादी कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन को मिले सामान को लेकर लौट रही थी और यह हादसा हुआ है. फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details