राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: तारबंदी में फंसकर घायल हुए पैंथर की मौत, वन्यजीव प्रेमियों में निराशा

डूंगरपुर में मंगलवार को एक पैंथर अचानक से खेत की तारबंदी में फंस गया था. जिसके बाद वन विभाग की मदद से पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया. लेकिन, बुधवार को उसकी मौत हो गई.

डूंगरपुर की खबर, injured panther died
केज में बंद पड़ा मृत पैंथर

By

Published : Feb 12, 2020, 10:09 PM IST

डूंगरपुर.पाल मांडव में खेतों की तारबंदी में फंसकर घायल हुए पैंथर की बुधवार को मौत हो गई, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में निराशा है. बता दें कि जिले के पाल माण्डव गांव में मंगलवार को एक पैंथर खेतों की तारबंदी के बीच फंस गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी.

तारबंदी में फंसकर घायल हुई पैंथर की मौत

जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची और उदयपुर से शूटर को बुलाकर तारबंदी में फंसे पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया गया. उस समय पैंथर को सुरक्षित बचा लिया गया. लेकिन, तारबंदी में फंसने से पैंथर घायल हो गया. जिसके चलते बुधवार को घायल पैंथर ने दम तोड़ दिया. मृत पैंथर का पशु चिकित्सकों ने परपोस्टमार्टम किया और जिसके बाद उसे दफना दिया गया.

पढ़ें:डूंगरपुरः खेत की तारबंदी में फंसा पैंथर, वन विभाग ने किया ट्रेंकुलाइज

बता दें कि जिले में पिछले दिनों भी 2 पैंथर की अलग-अलग कारणों से मौत हो चुकी है. जिसमें से एक मामले में नेशनल हाइवे 8 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पैंथर की मौत हुई थी. वहीं पिछले साल जिले में हुई वन्य जीव गणना में करीब 30 पैंथर दिखाई दिए थे, जिससे वन विभाग उत्साहित था. साथ ही वन्य जीव प्रेमियों में भी खुशी की लहर थी. लेकिन, एक के बाद एक हो रहे पैंथर की मौत से अब निराशा का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details