डूंगरपुर.पाल मांडव में खेतों की तारबंदी में फंसकर घायल हुए पैंथर की बुधवार को मौत हो गई, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में निराशा है. बता दें कि जिले के पाल माण्डव गांव में मंगलवार को एक पैंथर खेतों की तारबंदी के बीच फंस गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी.
जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची और उदयपुर से शूटर को बुलाकर तारबंदी में फंसे पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया गया. उस समय पैंथर को सुरक्षित बचा लिया गया. लेकिन, तारबंदी में फंसने से पैंथर घायल हो गया. जिसके चलते बुधवार को घायल पैंथर ने दम तोड़ दिया. मृत पैंथर का पशु चिकित्सकों ने परपोस्टमार्टम किया और जिसके बाद उसे दफना दिया गया.