डूंगरपुर.जिले में सागवाड़ा के पीवीसी व्यापारी की निर्मम हत्या की वारदात का एक महीने बाद पुलिस की ओर से खुलासा किया गया है. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पुलिस की तरफ से अन्य एक आरोपी की तलाश जारी है. आरोपियों ने उधारी में लिए सामान के पैसे चुकाने से बचने के साथ ही लूट की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया था.
डूंगरपुर में प्रकाश हत्याकांड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी मोबीन अहमद उर्फ शमीर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में उसके साथी राशिद कुरैशी की तलाश की जा रही है. वहीं पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह प्लम्बिंग का काम करते था और मृतक प्रकाश सेवक के सागवाड़ा में पीवीसी की दुकान थी. आरोपी प्रकाश की दुकान से ही पीवीसी का सामान खरीदता था, जिस कारण उनकी जान पहचान हुई थी.
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने प्रकाश की दुकान से एक लाख रुपए का पीवीसी सामान उधारी में खरीदा था और प्रकाश की दुकान भी अच्छी चलती है. जिस कारण दोनों ही आरोपियों ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी ताकि उधार में लिए सामान के रुपए भी नहीं देने पड़े. इसके अलावा प्रकाश अपने घर खलील आते-जाते रुपये होने पर उसे लूटने की योजना बनाई थी. योजना के तहत आरोपियों ने प्रकाश की रैकी की ओर 3 अक्टूबर को दोनों ही आरोपी शाम के समय एक साइट दिखाने के बहाने ले गए.
पढ़ें:गुजरात से एक दिन पहले ही काम के लिए बाड़मेर लौटा था मजदूर, अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत
जिसके बाद अंधेरा होने पर बटिकडा-हड़मतिया रोड़ पर सुनसान जगह पर दोनों ही आरोपियों ने प्रकाश के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद धारदार हथियार से उसका गला काट दिया और सिर पर भी नुकीले हथियार से कई हमले किए. जिससे उसकी मौत हो गई और इसके बाद आरोपी वापस सागवाड़ा चले गए. एसपी कालूराम रावत ने बताया कि वारदात के बाद मामले की जांच को लेकर दोवड़ा थानाधिकारी रूपलाल मीणा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया. जिसमें हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल नवीन, पुष्पेन्द्र सिंह ने विभिन्न पहलुओं पर तकनीकी अनुसंधान करते हुए मामले में सफलता हासिल की है.