राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुर: नर्स डे के अवसर नर्सिंगकर्मियों का पुष्पवर्षा कर किया अभिनंदन

By

Published : May 13, 2020, 11:03 AM IST

डूंगरपुर जिला अस्पताल में नर्स डे के अवसर पर कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे नर्सिंगकर्मियों का जिला कलेक्टर और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने नर्सिंगकर्मियों को भरोसा दिलाया कि कोरोना की इस लड़ाई में किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी, उन्हें हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

Respect for Nursing Workers, Nurse Day in Dungarpur
नर्स डे के अवसर नर्सिंगकर्मियों का पुष्पवर्षा कर किया अभिनंदन

डूंगरपुर. अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे पर मंगलवार शाम को जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे नर्सिंगकर्मियों का जिला कलेक्टर, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने पुष्पवर्षा कर अभिनदंन किया.

जिला कलेक्टर कानाराम ने नर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में फ्रंट रूप में डॉक्टर के साथ ही नर्सिंगकर्मी भी कंधे से कंधा मिलाकर सेवाएं दे रहे हैं. नर्सेज अपने घर-परिवार को छोड़कर मानवता के सबसे बड़े सेवा कार्य में जुटे हैं, जिससे लोगों को राहत मिली है. कलेक्टर ने कहा कि देश में जगह-जगह कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर व नर्सेज भी ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए हैं, लेकिन हमारे लिए राहत की खबर है कि जिले में सभी कोरोना वॉरियर्स ने बेहतरीन सेवाएं देते हुए खुद की सुरक्षा का भी ख्याल रखा.

पढ़ें-जयपुर ब्लास्ट: जब तक दोषियों को नहीं होगी फांसी, तब तक हरे रहेंगे जख्म..

उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई आगे और भी लड़नी है. इसलिए सभी नर्सिंगकर्मी खुद और परिवार का बचाव करते हुए लोगों की सेवा का कार्य करते रहे. कलेक्टर ने नर्सिंगकर्मियों को भरोसा दिलाया कि कोरोना की इस लड़ाई में किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी, उन्हें हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

पढ़ें-चूरू में पांच दिन में मिले 10 पॉजिटिव, जिनमें 9 प्रवासी हैं...

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा, सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार, अधीक्षक श्रीकांत असावा, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने भी 200वें नर्सिंग डे की शुभकामनाएं दी. इस दौरान फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित किया. इसके बाद दीप जलाकर नर्स डे की बधाई दी गई. वहीं कलेक्टर, प्राचार्य और अन्य अधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर नर्सिंगकर्मियों की हौसला अफजाई की. साथ ही कोरोना वॉरियर्स ने भी तालियों के साथ उन्हें सेवा का कार्य जारी रखने का विश्वास दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details