डूंगरपुर. अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे पर मंगलवार शाम को जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे नर्सिंगकर्मियों का जिला कलेक्टर, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने पुष्पवर्षा कर अभिनदंन किया.
जिला कलेक्टर कानाराम ने नर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में फ्रंट रूप में डॉक्टर के साथ ही नर्सिंगकर्मी भी कंधे से कंधा मिलाकर सेवाएं दे रहे हैं. नर्सेज अपने घर-परिवार को छोड़कर मानवता के सबसे बड़े सेवा कार्य में जुटे हैं, जिससे लोगों को राहत मिली है. कलेक्टर ने कहा कि देश में जगह-जगह कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर व नर्सेज भी ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए हैं, लेकिन हमारे लिए राहत की खबर है कि जिले में सभी कोरोना वॉरियर्स ने बेहतरीन सेवाएं देते हुए खुद की सुरक्षा का भी ख्याल रखा.
पढ़ें-जयपुर ब्लास्ट: जब तक दोषियों को नहीं होगी फांसी, तब तक हरे रहेंगे जख्म..