राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : आस्था के धाम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब - dungarpur news

नवरात्र के महाअष्टमी के दिन डूंगरपुर के आसपुर में आशापुरा और विजवामाता धाम पर भक्तों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान भक्त माता के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए.

poeple gathered in Ashapura and Vijwamata Dham, डूंगरपुर के धाम में पहुंचे श्रद्धालू

By

Published : Oct 6, 2019, 8:18 PM IST

सपुर( डूंगरपुर). शक्ति आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्रि की दुर्गाष्टमी पर डूंगरपुर जिले के प्रसिद्ध आशापुरा और विजवामाता धाम पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. दोनों शक्तिपीठो पर मां के दर्शन के लिए शनिवार सुबह से ही उदयपुर संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सो से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था. जो दिन चढ़ने के साथ-साथ अपार सैलाब में बदल गया.

आस्था के धाम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

वहीं कई किलोमीटर नंगै पाव पैदल चलकर भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार जारी है. जिसके कारण करीब तीन किमी तक दर्शनार्थियों की लंबी कतार लगी रही और भक्तो को तेज गर्मी और उमस के बीच मां के दर्शन के लिए घंटो तक इंतजार करना पड़ा.

दुर्गाष्टमी के मौके पर धाम में शनिवार को मां आशापुरा का र्स्वाणभुषण से विशेष श्रृंगार किया गया. वहीं धाम परिसर में गरबा का भी आयोजन किया गया. जिसमें हजारो श्रद्धालुओ ने थिरकते हुए मां के प्रति श्रद्धा, आस्थ और विश्वास का दिग्दर्शन किया.

पढ़े: अलवर में 6 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्मी के आरोपी को आखिरी सांस तक जेल की सजा

वहीं भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई. पुलिस की ओर से जगह-जगह अतिरिक्त जवान तैनात किए गए. बता दे कि धाम पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो के साथ विश कल्याण के लिए महायज्ञ जारी है. जिसकी पूर्णाहूति नवमी को होगी. वहीं जिले के प्रमुख साबला अंबिका चौक, रीछा कल्याण धाम, सहित विभिन्न शक्तिपीठो पर श्रद्धालुओं की रेलमपेल अनवरत जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details