डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा एनएच 48 पर बरोठी के पास शनिवार को सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, हादसे में बाइक चालक दंपती और उनका चार साल का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने चारों घायलों को एंबुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, हादसे में जख्मी चार साल के बच्चे की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है. जिसे चिकित्सकों ने उदयपुर रेफर कर दिया है. साथ ही हादसे में जख्मी बच्चे के मां-बाप को भी उदयपुर ले जाया गया है. साथ ही बताया गया कि मृतक बुजुर्ग के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया दिया गया है. लेकिन फिलहाल तक बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ऐसे में अब रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.