डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप फैलता जा रहा है. सरकार से लेकर प्रशासन कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है बावजूद नए मामले सामने आ रहे है. ऐसे में कोरोना के हॉट स्पॉट बने डूंगरपुर शहरी क्षेत्र को कोरोना जैसी भयानक महामारी से बचाने के लिए प्रशासन ने नगर परिषद के साथ साझा बैठक करते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.
नगर परिषद के सभी पार्षदो के साथ जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एसपी सुधीर जोशी ने बैठक कर कोविड नियंत्रण में समन्वित प्रयासों को लेकर चर्चा की. बैठक के दौरान पार्षदों ने फील्ड में आ रही समस्याओं के बारे में बताया.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि डूंगरपुर शहर ने टीकाकरण में बेहतरीन काम किया और हम प्रदेश में दूसरे पायदान पर है, लेकिन कोविड संक्रमण फैलने के मामले में भी डूंगरपुर आगे चल रहा है जिससे जिले की छवि खराब हो रही है. ऐसे में कोविड गाइडलाइन की पलाना करवाना पार्षदों की भी जिमेदारी है.