डूंगरपुर. जिले के एसबीपी गवर्नमेंट कॉलेज में शुक्रवार को छात्रसंघ कार्यालय उदघाटन समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिन्डोर और विधायक राजकुमार रोत ने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया. लेकिन बीटीपी से सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिन्डोर के बिगड़े बोल के चलते समारोह विवादों में आ गया.
बीटीपी विधायक के बिगड़े बोल समारोह को संबोधित करते हुए बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिन्डोर ने विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि शास्त्रों में लिखी बातों का अगर बिना तर्क के अनुसरण करेंगे तो ये समाज कहां जायगा.
हालांकि विधायक यह भी कहते सुनाई दिए कि उनका इस बयान का मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं, लेकिन हर बात में तर्क होना चाहिए और उसके बाद ही उसका अनुसरण करना चाहिए. बीटीपी विधायक का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं विधायक के इन बयानों की निंदा भी हो रही है.
पढ़े: गहलोत सरकार का #DiwaliGift: 6 लाख कर्मचारियों को बोनस की घोषणा
इस मौके पर बीटीपी से चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने भी समारोह को संबोधित किया. रोत ने कहा कि वे खुद इस कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे है और अभावो से पूरी तरह वाकीफ है. उन्होंने इस मौके पर कॉलेज के बिजली खर्च को बचाने के लिए कॉलेज में सौर उर्जा प्लांट लगवाने की घोषणा की.