डूंगरपुर.नेशनल हाइवे 8 पर चार महीने पहले हुए उपद्रव मामले में मुख्य आरोपी गुजरात के दढवाव पंचायत के सरपंच सहित 2 आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर हाइवे पर उपद्रव को भड़काने के साथ ही चक्काजाम ओर सरकारी संपत्ति की नुकसान पंहुचाने सहित कई गंभीर आरोप हैं.
शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रही सामान्य वर्ग की 1167 पदों को एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर एसटी अभ्यर्थियों की ओर से एनएच 8 पर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कांकरी डूंगरी पर पड़ाव डाला था. इस दौरान 24 से 27 सितंबर 2020 को उपद्रव भड़का और हाइवे जाम, लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई थी. इस मामले में पड़ोसी राज्य गुजरात के दढवाव के सरपंच गणपत भाई ने हाइवे जाम, लूटपाट व आगजनी के लिए भड़काऊ भाषण दिया था.