डूंगरपुर. यूजीसी की ओर से कॉलेज परीक्षाओं के लिए जारी गाइडलाइन के विरोध में एनएसयूआई ने एसबीपी कॉलेज में प्रदर्शन किया. एनएसयूआई की ओर से फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द करते हुए छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की गई है. इस दौरान एनएसयूआई के अध्यक्ष अरविन्द यादव के नेतृत्व एसबीपी में कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट पर एकत्रित होकर यूजीसी द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाने की गाइडलाइन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया.
विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से विद्यार्थियों के हितों में निर्णय लेने की मांग की है. इस मौके पर एनएसयूआई अध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा की राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के चलते उच्च शिक्षा में फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द करते हुए अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया था, लेकिन हाल ही में यूजीसी ने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं फिर से करवाने के लिए गाइडलाइन जारी की है.