राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: NSUI ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन - यूजीसी गाइडलाइन विरोध

यूजीसी की गाइडलाइन के विरोध में एनएसयूआई ने एसबीपी कॉलेज के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई की ओर से फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द करते हुए छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की गई है. हाल ही में यूजीसी ने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाने के लिए गाइडलाइन जारी की है.

Dungarpur news, NSUI Demonstrates, UGC Guidelines
एनएसयूआई ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 9, 2020, 3:19 PM IST

डूंगरपुर. यूजीसी की ओर से कॉलेज परीक्षाओं के लिए जारी गाइडलाइन के विरोध में एनएसयूआई ने एसबीपी कॉलेज में प्रदर्शन किया. एनएसयूआई की ओर से फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द करते हुए छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की गई है. इस दौरान एनएसयूआई के अध्यक्ष अरविन्द यादव के नेतृत्व एसबीपी में कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट पर एकत्रित होकर यूजीसी द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाने की गाइडलाइन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से विद्यार्थियों के हितों में निर्णय लेने की मांग की है. इस मौके पर एनएसयूआई अध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा की राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के चलते उच्च शिक्षा में फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द करते हुए अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया था, लेकिन हाल ही में यूजीसी ने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं फिर से करवाने के लिए गाइडलाइन जारी की है.

यह भी पढ़ें-महाराणा प्रताप के तथ्यों से छेड़छाड़ मामले में CM गहलोत की सफाई, कहा- वे सभी के प्रेरणास्त्रोत

यादव ने कहा की प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. यदि यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाई जाती है, तो विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है. ऐसे में एनएसयूआई ने कॉलेज प्राचार्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर यूजीसी की गाइडलाइन में सुधार करने की मांग करते हुए अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी रद्द कर प्रमोट करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details