राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019ः एसबीपी कॉलेज में NSUI के प्रत्याशी का नामांकन खारिज - डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज

डूंगरपुर में एसबीपी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में नया मोड आ गया है. जहां एनएसयूआई के प्रत्याशी का नामांकन खारिज कर दिया गया है. कॉलेज के मुख्य चुनाव अधिकार के अनुसार प्रत्याशी की आयु निर्धारित आयु सेस 4 माह 13 दिन अधिक है.

डूंगरपुर न्यूज, डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज, Dungarpur News, Dungarpur SBP College

By

Published : Aug 23, 2019, 7:27 PM IST

डूंगरपुर. छात्रसंघ चुनावों के लिए नामांकन दाखिले के बाद जांच भी पूरी कर ली गई है. जिले के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया है. तो वहीं एक अन्य उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिए है. कॉलेज में अब अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में है. जिनके बीच 27 अगस्त को मतदान होना है.

एसबीपी कॉलेज में एनएसयूआई के अध्यक्ष उम्मीदवार का नामांकन खारिज

यह भी पढ़ें-छात्र के दो गुटों में गैंगवार...फायरिंग में एक छात्र के सीने में लगी गोली, मौत

एसबीपी कॉलेज के मुख्य चुनाव अधिकार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 नामांकन आए थे, जिनकी जांच करने पर एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी अजय कोटेड की अधिक उम्र होने के कारण नामांकन खारिज कर दिया गया है. लिंगदोह कमेटी के अनुसार उनकी उम्र 4 माह 13 दिन अधिक है. जिस कारण चुनाव लड़ने के पात्र नहीं है. इसके अलावा योगेश कलासुआ ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. कॉलेज में अब अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में है. एबीवीपी से महिपाल गमेती, बीपीवीएम से कमलेश घाटिया, एसएफआई से नीलेश रोत और एआईएसएफ से रतन मनात मैदान में है. जिनके बीच 27 अगस्त को मतदान होना है.

यह भी पढ़ें- मंत्री सुभाष गर्ग के भरतपुर दौरे पर बिफरे निगम मेयर, कहा- काम में करते हैं दखलअंदाजी
वहीं एनएसयूआई प्रत्याशी के नामांकन खारिज होने पर समर्थक कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज में प्रदर्शन किया ओर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई. आपको बता दें कि एनएसयूआई कांग्रेस का छात्र संगठन है. वहीं जिले के इस कॉलेज में पिछले तीन सालों से बीपीवीएम जीत दर्ज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details