राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः नई पेंशन स्किम के विरोध में निकाली एनपीएस की शवयात्रा...सरकारी कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने दाह संस्कार कर किया प्रदर्शन - dungarpur news

डूंगरपुर नई पेंशन स्कीम के विरोध में सरकारी कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट के सामने एनपीएस का पुतला फूंका कर प्रदर्शन किया. साथ ही  पुरानी पेंशन स्कीम को ही बहाल करने की मांग रखी.

नई पेंशन स्किम के विरोध में निकाली एनपीएस की शवयात्रा

By

Published : Aug 6, 2019, 1:07 PM IST

डूंगरपुर.जिले में नई पेंशन स्कीम के विरोध में सरकारी कर्मचारी आंदोलन पर उतर आए है. कर्मचारियों ने एनपीएस की शव यात्रा निकाल कर कलक्ट्रेट के सामने एनपीएस का पुतला फूंका कर प्रदर्शन किया. साथ ही पुरानी पेंशन स्कीम को ही बहाल करने की मांग रखी.

नई पेंशन स्किम के विरोध में निकाली एनपीएस की शवयात्रा

नवीन पेंशन स्कीम एम्प्लॉइ फेडरेशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले डूंगरपुर के कर्मचारी भी आंदोलन पर उतर गए है. कलेक्ट्री के सामने वर्ष 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक, नर्सिंग कर्मचारी ओर अन्य कई विभागों के कर्मचारी एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः विश्व आदिवासी दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंत्री ने लिया जायजा, CM गहलोत भी होंगे शामिल

इसके बाद कर्मचारियों ने एनपीएस की शवयात्रा निकाली ओर नई पेंशन स्कीम के विरोध में नारेबाजी की गई. शवयात्रा के दौरान नारे लिखी तख्तियां भी पकड़ी हुई थी. शवयात्रा तहसील चौराहा से घूमते हुए कलेक्ट्री पंहुची.यहां कर्मचारियों ने दाह संस्कार को लेकर मटकी फोड़ी, फिर एनपीएस का पुतला फूंका गया. वहीं सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया.

एनपीएस एम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान डूंगरपुर के संरक्षक देवेंद्र ने बताया कि नई पेंशन स्कीम सरकारी कर्मचारियों के साथ कुठाराघात है. वर्ष 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी छिन ली गई है.

पढ़ेंः चचेरी बहन को उसके घर छोड़ने गए भाई की हादसे में मौत

60 साल तक सरकार की नौकरी करने के बाद एक कर्मचारी जब रिटायर होकर घर जाएगा. तब उसे पेंशन के रूप में केवल 1500 से 2000 रुपये ही मिलेंगे. ऐसे में उसके बुढ़ापे का एकमात्र सहारा भी छिन लिया गया है. कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम का विरोध जताते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को वापस लागू करने की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details