डूंगरपुर. कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन सुरेश कुमार ओला ने डोर-टू-डोर सघन निरीक्षण में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि डोर टू डोर अधिकारियों के द्वारा हो रहे क्रॉस चेकिंग सघन निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने एवं कोताही बरतने पर मोतीलाल कटारा ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत झौथरी, बसंतलाल रोत ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत भिंडा, रमेशचंद्र कलासुआ ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत महुडी, कमला यादव एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र विराट पंचायत समिति सागवाड़ा को नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें-कोरोना की वजह से उद्योग-धंधे प्रभावित, आर्थिक पैकेज समाधान नहीं
उन्होंने बताया कि संबंधितों द्वारा निरीक्षण दिनांक तक ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड रोकथाम के लिए दायित्वों के निर्वहन में कोताही बरतने पर वर्तमान में कोरोना कोविड-19 का दूसरी लहर में संक्रमण की गति में लगातार वृद्धि होने से इसकी रोकथाम के लिए आपके धारित पदीय कर्तव्य अत्यधिक महत्वपूर्ण होन के बावजूद कोविड-19 आपदा में राजकीय कार्य के प्रति उदासीनता, कर्तव्यहीनता एवं घोर लापरवाही के कारण नोटिस जारी किया गया है.
बाल विवाह रोकने के लिए सख्त कदम
अक्षय तृतीया 14 मई एवं पीपल पूर्णिमा 26 मई को बाल विवाहों की रोकथाम हेतु निर्देश जारी किये गये हैं. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कृष्णपालसिंह चौहान ने संबंधित जिला अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि बाल विवाह रोकथाम के संबंध में की गई कार्रवाई से इस कार्यालय को अवगत कराएं, ताकि सूचना संकलित कर संबंधित विभाग को भिजवाई जा सकें. उन्होंने निर्देशानुसार बाल विवाहों के आयोजनों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किये हैं.
पेंशनर समाज ने दिया 31 हजार का सहयोग
राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा डूंगरपुर द्वारा 18-45 वर्ष की आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए 31 हजार रुपए की राशि का चेक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को सहयोगनार्थ भेट किया गया. राजस्थान पेंशनर समाज जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर चौबीसा ने बताया कि पूर्व में भी जिला शाखा द्वारा मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री राहत कोष में अठारह लाख पचास हजार की राशि मानवता की रक्षा के लिए भेंट की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि पदमेश गांधी ब्लड बैंक से अस्पताल में कोरोना मरीजों के चलने उतरने की समस्या प्राप्त होने से पेशनर समाज द्वारा दो व्हील चेयर देने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला सचिव कन्हैया लाल जैन ने पेशनर समाज उप शाखाओं से भी मानवता की रक्षा के लिए अपने क्षेत्र की आवश्यकतानुसार सहयोग देने की अपील की है.