राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर निकाली अहिंसा यात्रा, गांधीजी के पदचिन्हों पर चलने का संदेश - महात्मा गांधी वर्षगांठ पर निकाली अहिंसा यात्रा

डूंगरपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वी जयंती वर्षगांठ पर मंगलवार को जिले में अहिंसा यात्रा निकाली गई. इस दौरान युवाओं, महिलाओं और बच्चों को गांधीजी के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया.

महात्मा गांधी वर्षगांठ पर निकाली अहिंसा यात्रा, Non-violence yatra on Mahatma Gandhi anniversary
महात्मा गांधी वर्षगांठ पर निकाली अहिंसा यात्रा

By

Published : Mar 23, 2021, 12:49 PM IST

डूंगरपुर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वी जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष्य आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले में अहिंसा यात्रा निकाली गई. इस दौरान युवाओं, महिलाओं और बच्चों को गांधीजी के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया.

महात्मा गांधी वर्षगांठ पर निकाली अहिंसा यात्रा

अहिंसा यात्रा के तहत मंगलवार को भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस के मौके पर आयोजित अहिंसा यात्रा में कलेक्टर ओर एसपी सहित कई अधिकारियों ने शिरकत की. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव और कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के नेतृत्व में अहिंसा यात्रा पुलिस लाइन स्थित चामुंडा माता मंदिर से शुरू हुई.

अहिंसा यात्रा शहर के विभिन मार्गो से होते हुए शहीद स्मारक पार्क पंहुची, जहां पर अमर जवान ज्योति और तीनों वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमे वक्ताओं ने अमर बलिदानियों के बताए मार्ग पर चलते हुए विरासत में मिली स्वाधीनता को उचाइयां देने का संकल्प दोहराया.

पढ़ें-RLP सांसद बेनीवाल पर हमले का मामलाः राजस्थान के दो अफसर आज संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष होंगे पेश

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश की गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाया तो हमें चाहिए कि गांधीजी के पदचिन्हों पर चलकर देश को आगे तक ले जाए. गोष्टी के अन्त में दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता सैनानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details