राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः गैर आदिवासी परिवारों को मिल रही घरों में आगजनी की धमकियां, कलेक्टर से लगाई सुरक्षा की गुहार - डूंगरपुर पुलिस

डूंगरपुर के बांसडवाड़ा मोहल्ले में रहने वाले एक गैर आदिवासी परिवार को आगजनी की धमकियां मिलने का मामला सामने आया है. बुधवार को धमकियों से परेशान होकर कलेक्टर और एसपी से मदद की गुहार लगाई है.

dungarpur news, rajasthan news
गैर आदिवासी परिवारों ने डूंगरपुर कलेक्टर से लगाई सुरक्षा की गुहार

By

Published : Oct 28, 2020, 5:20 PM IST

डूंगरपुर. काकडी डूंगरी हिंसा के बाद से जिले में निवासरत गैर आदिवासी लोगों को लगातार डराने-धमकाने के मामले सामने आ रहे हैं. शहर के लोग भी ऐसे ही एक मामले को लेकर परेशान हैं और उन्होंने अपने जान-माल की सुरक्षा के लिए कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई है.

गैर आदिवासी परिवारों ने डूंगरपुर कलेक्टर से लगाई सुरक्षा की गुहार

दरअसल, शहर से सटे गोकुलपुरा गांव निवासी एक आदिवासी वर्ग की युवती पिछले दिनों कुछ दिनों से अपने घर से गायब है. वहीं, युवती के परिजन शहर के बांसडवाड़ा निवासी एक युवक पर उस युवती को भगा ले जाने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही युवती के परिजन पिछले कुछ दिनों से युवक के घर जाकर काकरी डूंगरी जैसी हिंसा करने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में धमकियों से परेशान होकर वो बुधवार को मूल अधिकार रक्षा मंच के पदाधिकारियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपने परिवार और मकानों की सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है.

ये भी पढ़ेंःडूंगरपुर में निजीकरण का विरोध...बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

मूल अधिकार रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष शार्दुल सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में निवास कर रहे गैर आदिवासी लोगों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस और प्रशासन इन घटनाओं को हल्के में ले रहा है. जिससे आने वाले समय में क्षेत्र का सामाजिक सौहार्द माहौल बिगड़ सकता है. राठौड़ ने कलेक्टर और एसपी कालूराम रावत से मुलाकात कर बताया कि डर के कारण बांसवाड़ा मोहल्ले के ज्यादातर परिवार अपने घरों पर ताला लगा कर चले गए हैं. ऐसे में शहर में तनाव पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details