डूंगरपुर. काकडी डूंगरी हिंसा के बाद से जिले में निवासरत गैर आदिवासी लोगों को लगातार डराने-धमकाने के मामले सामने आ रहे हैं. शहर के लोग भी ऐसे ही एक मामले को लेकर परेशान हैं और उन्होंने अपने जान-माल की सुरक्षा के लिए कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई है.
दरअसल, शहर से सटे गोकुलपुरा गांव निवासी एक आदिवासी वर्ग की युवती पिछले दिनों कुछ दिनों से अपने घर से गायब है. वहीं, युवती के परिजन शहर के बांसडवाड़ा निवासी एक युवक पर उस युवती को भगा ले जाने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही युवती के परिजन पिछले कुछ दिनों से युवक के घर जाकर काकरी डूंगरी जैसी हिंसा करने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में धमकियों से परेशान होकर वो बुधवार को मूल अधिकार रक्षा मंच के पदाधिकारियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपने परिवार और मकानों की सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है.