डूंगरपुर.पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को रवानगी से पूर्व एसबीपी कॉलेज परिसर में रविवार को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह ने रिटर्निंग अफसरों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण देते हुए हर संभावित समस्या और उसके समाधान के बारे में बताया.
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाना सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. कृष्णपाल सिंह ने कहा कि कल 13 जनवरी को दूसरे चरण में डूंगरपुर जिले की 6 पंचायत समितियों आसपुर, दोवड़ा, साबला, गलियाकोट, चिखली, झोथरी पंचायत समिति की 185 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 1369 वार्ड पंच के लिए नामांकन प्रक्रिया की जाएगी. सुबह 10:30 बजे से 4:30 बजे तक ग्राम पंचायत के नामांकन लिये जाएंगे.