राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव : डूंगरपुर में मकर संक्रांति के दिन नामांकन की होड़...उम्मीदवार चयन पर माथापच्ची जारी - list of candidates not released

नगर निकाय चुनावों को लेकर मतदान 28 जनवरी को होगा, लेकिन नामांकन प्रक्रिया जारी है. कल 15 जनवरी को नामांकन का आखरी दिन है और आज मकर संक्रांति के दिन गुरुवार को नामांकन के लिए उम्मीदवारों की होड़ लग गई.

nomination for nikay chunav in dungarpur
डूंगरपुर में मकर संक्रांति के दिन नामांकन की होड़

By

Published : Jan 14, 2021, 3:52 PM IST

डूंगरपुर. जिले में डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका में निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनैतिक पार्टियां अब तक उम्मीदवार चयन को लेकर माथापच्ची कर रही हैं, जबकि नामांकन का दौर शुरू हो चुका है.

डूंगरपुर में मकर संक्रांति के दिन नामांकन की होड़

नामांकन के लिए भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय के रूप में कई कार्यकर्ता अब तक आपने आवेदन ले जा चुके हैं, लेकिन गुरुवार को मकर संक्रांति के दिन आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवारों की निर्वाचन कार्यालय के बाहर भीड़ लग गई. डूंगरपुर नगर परिषद में पार्षद उम्मीदवार के रूप में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पंकज जैन सहित बड़े नामों ने नामांकन उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश है. वहीं, कांग्रेस से नामांकन पेश करने वाले उम्मीदवारों की संख्या काफी कम रही.

पढ़ें :भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी पतंगबाजी में आजमाए हाथ, इस तरह दी शुभकामना

इसके अलावा कई उम्मीदवार निर्दलीय के रूप के वार्डों में ताल ठोक रहे हैं. गुरुवार को सुबह से शुरू हुआ नामांकन का दौर शाम तक जारी रहा. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पंहुचे और आवेदन जमा करवाया. वहीं, कल 15 जनवरी को नामांकन का आखिरी दिन रहेगा. ऐसे में बचे हुए सभी प्रत्याशी कल नामांकन पेश करेंगे. भाजपा व कांग्रेस की ओर से कल तक ही प्रत्याशियों की सूची जारी करने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details