डूंगरपुर. जिले में डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका में निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनैतिक पार्टियां अब तक उम्मीदवार चयन को लेकर माथापच्ची कर रही हैं, जबकि नामांकन का दौर शुरू हो चुका है.
नामांकन के लिए भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय के रूप में कई कार्यकर्ता अब तक आपने आवेदन ले जा चुके हैं, लेकिन गुरुवार को मकर संक्रांति के दिन आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवारों की निर्वाचन कार्यालय के बाहर भीड़ लग गई. डूंगरपुर नगर परिषद में पार्षद उम्मीदवार के रूप में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पंकज जैन सहित बड़े नामों ने नामांकन उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश है. वहीं, कांग्रेस से नामांकन पेश करने वाले उम्मीदवारों की संख्या काफी कम रही.