राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर के सागवाड़ा में 22 मार्च से नाइट कर्फ्यू

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा सहित प्रदेश के 8 जिलों में 22 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, सरकार के आदेशों के बाद प्रशासन इसकी पालना करवाने की तैयारी में जुट गई है.

By

Published : Mar 22, 2021, 5:49 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 5:56 AM IST

Night curfew in Sagwara,  Corona case in Dungarpur
सागवाड़ा में 22 मार्च से नाइट कर्फ्यू

डूंगरपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा सहित प्रदेश के 8 जिलों में 22 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, सरकार के आदेशों के बाद प्रशासन इसकी पालना करवाने की तैयारी में जुट गया है.

सागवाड़ा में 22 मार्च से नाइट कर्फ्यू

पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए राजस्थान में सख्ती, शहरी क्षेत्रों में रात 10 बजे से बाजार बंद, 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को एक बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. ऐसे में सागवाड़ा कस्बे में रात के समय इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी पर पाबंदी रहेगी. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों या लोगों को 72 घंटे के अंदर की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा. कोरोना रिपोर्ट नहीं होने पर बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्ति को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा.

बता दें कि जिले के सागवाड़ा कस्बे में कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसके बाद प्रशासन ने सागवाड़ा के बोहरावाडी इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था. अब सरकार की ओर से सागवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है ताकि कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाया जा सक. वहीं, प्राइमरी स्तर के स्कूल अगले आदेशों तक बंद ही रहेंगे.

Last Updated : Mar 22, 2021, 5:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details