राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: नवनिर्वाचित सभापति ने सफाईकर्मियों की ली बैठक, कहा- शहर को साफ सुथरा रखना पहली प्राथमिकता - डूंगरपुर सागवाड़ा में धन्यवाद रैली

डूंगरपुर में नवनिर्वाचित सभापति अमृतलाल कलासुआ ने पदभार संभालने के बाद पहली बार डूंगरपुर नगरपरिषद में सफाईकर्मियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर को साफ रखना पहली प्राथमिकता होगी.

नवनिर्वाचित सभापति ने की सफाईकर्मियों की बैठक, newly elected chairman held meeting of Sweeper
नवनिर्वाचित सभापति ने की सफाईकर्मियों की बैठक

By

Published : Feb 13, 2021, 7:00 PM IST

डूंगरपुर. नगरपरिषद के नवनिर्वाचित सभापति अमृतलाल कलासुआ ने पदभार संभालने के बाद पहली बार डूंगरपुर नगरपरिषद में सफाईकर्मियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने शहर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए. वहीं सागवाड़ा नगरपालिका चैयरमैन ने कस्बे में धन्यवाद रैली निकाली.

नगरपरिषद सभागार में आयोजित बैठक में सभापति अमृतलाल कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित सहित नगरपरिषद के सभी सफाईकार्मिक मौजूद रहे. बैठक में सभापति कलासुआ ने एक-एक सफाईकर्मियों से परिचय और उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली.

इस दौरान पिछले 10 साल से ठेके पर चल रहे सफाईकर्मियों ने स्थायी करने की मांग सभापति के समक्ष रखी, जिस पर सभापति ने मामले को दिखवाने का आश्वासन दिया. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए सभापति कलासुआ ने कहा की शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखना उनकी प्राथमिकताओ में शामिल है. मार्च में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है, ऐसे में डूंगरपुर नगरपरिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर 1 लाना सभी की प्राथमिकता होना चाहिए. उन्होंने सफाईकर्मियों से अपने शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने में दिन रात एक करने का आव्हान किया.

इधर सागवाड़ा में निकाली धन्यवाद रैली

जिले के सागवाड़ा नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमेन ने धन्यवाद यात्रा निकाल कर मतदाताओं का आभार जताया. शनिवार को सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने अध्यक्ष बनने के बाद सभी कांग्रेस पार्षदों के साथ शहर के 35 वार्डो में पैदल चल कर धन्यवाद यात्रा निकाली. यात्रा के माध्यम से मतदाताओ का आभार जताया. वहीं मतदाताओ ने जगह-जगह पालिकाध्यक्ष खोड़निया का फूलमालाओं से स्वागत किया.

इस दौरान शहरवासियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के सम्बन्ध में ज्ञापन भी नगरपालिका अध्यक्ष को सौंपे, जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया. सागवाड़ा पालिका चुनाव में 35 वार्डो में 22 पार्षद कांग्रेस के जीते है. कांग्रेस को मिले इस बहुमत का आभार मतदाओं के घर-घर जाकर कांग्रेस के पालिकाध्यक्ष ओर पार्षद दे रहे है. इस अवसर पर वाइस चेयरमैन राजू भाई घाची, पार्षद आशीष गांधी, भरत जोशी, विमल कलासुआ सहित कई पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details