डूंगरपुर. नगरपरिषद के नवनिर्वाचित सभापति अमृतलाल कलासुआ ने पदभार संभालने के बाद पहली बार डूंगरपुर नगरपरिषद में सफाईकर्मियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने शहर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए. वहीं सागवाड़ा नगरपालिका चैयरमैन ने कस्बे में धन्यवाद रैली निकाली.
नगरपरिषद सभागार में आयोजित बैठक में सभापति अमृतलाल कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित सहित नगरपरिषद के सभी सफाईकार्मिक मौजूद रहे. बैठक में सभापति कलासुआ ने एक-एक सफाईकर्मियों से परिचय और उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली.
इस दौरान पिछले 10 साल से ठेके पर चल रहे सफाईकर्मियों ने स्थायी करने की मांग सभापति के समक्ष रखी, जिस पर सभापति ने मामले को दिखवाने का आश्वासन दिया. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए सभापति कलासुआ ने कहा की शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखना उनकी प्राथमिकताओ में शामिल है. मार्च में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है, ऐसे में डूंगरपुर नगरपरिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर 1 लाना सभी की प्राथमिकता होना चाहिए. उन्होंने सफाईकर्मियों से अपने शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने में दिन रात एक करने का आव्हान किया.