डूंगरपुर. राजकीय किशनलाल गर्ग राउमावि में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि सरकार बच्चों को बीमारियों से बचाना चाहती है और इसलिए कृमि निवारण कार्यक्रम भी चला रही है. विधायक ने कहा कि आजकल खानपान के कारण बच्चे कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. बच्चों को न तो सब्जियां अच्छी मिल रही हैं और न ही दूध जिस कारण उनका पेट खराब हो रहा है और बीमार हो रहे है.
यह भी पढ़े. डूंगरपुर : छात्रों ने महिला थाने का विजिट कर सीखी पुलिस की कार्यप्रणाली
इस दौरान उन्होनें यह बात कही कि बच्चें अच्छी पढ़ाई भी नहीं कर पाते है. जिससे बच्चें अच्छी पढ़ाई कर आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनने के साथ माता-पिता, गांव, जिला और प्रदेश का नाम रोशन करें. वहीं पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा ने कहा कि बच्चें हमेशा स्वस्थ रहे इसलिए सरकार चिकित्सा विभाग को स्कूलो में भेज रही है ताकि वे किसी बीमारी से ग्रसित नहीं हो जाए. सीएमएचओ डॉ महेंद्र परमार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और कहा कि 8 अगस्त को इसको अभियान के रूप में चलाया जाएगा.
इस दौरान स्कूली छात्रों को कृमि मुक्ति की गोलियां खिलाई गई.
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सैनी ने खुद गोली खाकर बच्चों को किया जागरूक वहीं, सीएमएचओ ने कहा कि इससे कोई नुकसान भी नहीं है इसलिए कोई भी खा सकता है. उन्होंने कहा कि जिले में 6 लाख बच्चों को कृमि मुक्ति की गोली खिलाई जाएगी. सीएमएचओ, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. जीसी सैनी ने खुद गोली खाकर बच्चों को प्रेरित किया तो फिर पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा और विधायक गणेश घोघरा ने भी एक-दूसरे को गोली खिलाकर प्रेरित किया. यह इसलिए भी खास है कि विधायक और पूर्व सांसद दोनों कांग्रेस से है लेकिन जिले की राजनीति में दोनों ही एक-दूसरे के विरोधी माने जाते है. कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल खराड़ी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, एसीएमएचओ डॉ आरसी वर्मा, प्रिंसिपल अशोक भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद थे.