राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय जनजाति आयोग की टीम ने किया दौरा, ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में बताया - National Commission for Tribes

राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार साई और उनकी टीम शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रही. जहां उन्होंने अपनी टीम के साथ गांव में जनसुनवाई की.

राष्ट्रीय जनजाति आयोग, National Tribes Commission

By

Published : Sep 6, 2019, 8:21 PM IST

डूंगरपुर.राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार साई और उनकी टीम शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रही. एसटी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार ने मांडवा गांव में स्थित शहीद वीर बाला कालीबाई पैनोरमा का अवलोकन किया. जहां टीम ने गांव में जनसुनवाई भी की.

राष्ट्रीय जनजाति आयोग की टीम का एक दिवसीय दौरा

एसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार ने पैनोरमा पहुंचने पर शहीद कालीबाई की मूर्ति को नमन किया. वहीं इस मौके पर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने शहीद वीर बाला कालीबाई, नानाभाई खाट, सेंगा भाई के बलिदान और इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए और बताया कि किस तरह से 14 वर्षीय आदिवासी बालिका ने शिक्षा की अलख जगाने के लिए अपना बलिदान दे दिया था.

पढ़ें-नागौर-बीकानेर हाइवे पर पलटी कार, हादसे में नागौर विधायक घायल

इस दौरान एसटी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार साई ने तीनों शहीदों के बलिदान का संकलन आयोग को भिजवाने के निर्देश दिए. वहीं एक दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय एसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ नंदकुमार साई और उनकी टीम ने मांडवा पंचायत में अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों से संवाद करते हुए केंद्र सरकार की ओर से जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीणों से उन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की.

डॉ. नंद कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए आदिवासियों के विकास के लिए शराबबंदी को जरूरी बताया. उन्होंने माना कि पेसा एक्ट जैसे कई कानून है जिनका लाभ धरातल पर आज भी आदिवासियों को नहीं मिल रहा है और आयोग इनके लागू होने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details