डूंगरपुर.राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार से डूंगरपुर जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज हुआ. इस मौके पर परिवहन विभाग के कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह ने परिवहन कार्यालय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज इस मौके पर परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी और यातायात पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की पालना को लेकर शपथ दिलाई.
पढ़ें:बाड़मेर में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर लोगों में आक्रोश, एसपी को सौंपा ज्ञापन
इधर, इसके बाद सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रथ को जिलेभर के लिए रवाना किया गया. जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रथ जिले के प्रत्येक गांव में जाएगा. जहां पर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शिक्षित और जागरूक किया जाएगा.
इसके साथ ही जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उस क्षेत्र के युवाओं, सामाजिक कार्यकार्ताओं को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने के लिए फस्ट रेस्पोंडर के तौर पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
डूंगरपुर: राम मंदिर निर्माण के लिए 60 लाख रुपये से ज्यादा की निधि एकत्रित, 15 फरवरी तक चलेगा अभियान
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत डूंगरपुर जिले में 60 लाख रुपये से ज्यादा की निधि एकत्रित की गई है और यह अभियान 15 फरवरी तक चलेगा. जिला निधि प्रमुख पवन जैन ने सोमवार को बैठक के दौरान समर्पण करने वालों के नामों की मंच से घोषणा की.