राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर दीपावली मेला : राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास की कविताओं को सुनने आधी रात तक डटे रहे श्रोता - राष्ट्रीय कवि डॉ. कुमार विश्वास

डूंगरपुर में नगर परिषद की ओर से आयोजित दीपावली मेला 2019 के तहत सोमवार रात को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कई नामचीन कवियों ने काव्य पाठ के जरिए श्रोताओं को आधी रात तक कार्यक्रम में डटे रहने पर मजबूर कर दिया.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur latest news, National Kavi Sammelan organized, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन, डूंगरपुर में दीपावली मेला,

By

Published : Oct 22, 2019, 10:06 AM IST

डूंगरपुर.शहर में गैपसागर झील किनारे बादल महल पार्किंग ग्राउंड में आयोजित कवि सम्मेलन को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कवि सम्मेलन में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास के साथ नैनीताल की गौरी मिश्रा, लखनऊ के प्रख्यात मिश्रा, उदयपुर के राव अजात शत्रु , नागौर के अशोक सुंदरानी और बांसवाड़ा के कवि सूत्रधार जलज जानी ने कविता पाठ कर डूंगरपुर के श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

डूंगरपुर में दीपावली मेले में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

कवि सम्मेलन शुरू होने से पहले नगर परिषद के सभापति केके गुप्ता, जिला न्यायाधीश महेंद्रसिंह सिसोदिया और एसपी जय यादव ने कवियों का माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. स्वागत के बाद कवियों ने अपनी काव्य प्रस्तुतियां देना शुरू की. नैनीताल की गौरी मिश्रा ने अपने शृंगार और वीर रस की कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इधर, लखनऊ के प्रख्यात मिश्रा ने हास्य रस के माध्यम से श्रोताओं को बहुत गुदगुदाया.

यह भी पढ़ें : 'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा

राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास ने भी अपने अंदाज में काव्य पाठ कर डूंगरपुरवासियों का दिल जीत लिया और खूब तालियां बटोरी. इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details