राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Peacock poaching case: राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, जीप नंबर से हुआ खुलासा

डूंगरपुर में पिछले महीने हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार (Peacock poaching accused arrested in Dungarpur) किया है. आरोपियों को मौके पर छोड़ी गई जीप के नंबर के माध्यम से पकड़ा गया है. सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Peacock poaching accused arrested in Dungarpur
राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार का खुलासा, 4 शिकारी गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2022, 9:21 PM IST

डूंगरपुर.एक महीने पहले सामने आए राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के मामले का पुलिस ने खुलासा कर (National Bird peacock poaching case in Dungarpur) दिया है. पुलिस ने मोर का शिकार करने वाले 4 शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने वारदात भी कबूल कर ली है.

जिला एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 2 फरवरी की रात को घांटा का गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वालों पर कार्रवाई की थी. जादेला मोड़ पर एक थार जीप के साथ मरे हुए 5 मोर, एक टोपीदार बंदूक, बारूद और गोलियां मिली थीं. शिकारी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे. घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

पढ़ें:उदयपुरः राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार

इसके लिए एसपी की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई. मामले में थार जीप की पॉवर ऑफ अटॉर्नी सोहेल खान के नाम होने का पता लगा. आरोपी सोहेल के सागवाड़ा में होने की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मोर का शिकार करने की वारदात कबूल कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details