राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मार्च 2020 तक ब्रॉडगेज का काम पूरा हो जाएगा और यहां भी रेल दौड़ने लगेगी : सांसद अर्जुन मीणा - rajasthan

उदयपुर लोकसभा सीट से जीतकर डूंगरपुर पहुंचे बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. सांसद मीणा ने कहा उदयपुर-अहमदाबाद वाया डूंगरपुर रेलवे ब्रॉडगेज का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा और 2020 तक यहां रेल भई दौड़ने लग जाएगी.

सांसद अर्जुन मीणा ने गिनाई प्रथमिकताएं

By

Published : Jun 3, 2019, 6:14 PM IST

डूंगरपुर. लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा उत्साहित है. जीत दर्ज करने के बाद डूंगरपुर पहुंचे बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. सांसद अर्जुन मीणा ने कहा उदयपुर-अहमदाबाद वाया डूंगरपुर रेलवे ब्रॉडगेज का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा.

सांसद अर्जुन मीणा ने गिनाई प्रथमिकताएं

बता दें, उदयपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा करीब 4.5 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. वहीं, डूंगरपुर पहुंचने के बाद मीणा ने कहा कि कहा उदयपुर-अहमदाबाद वाया डूंगरपुर रेलवे ब्रॉडगेज का काम तीव्र गति से चल रहा है. उन्होंने बताया की ये 2012 में कांग्रेस के शासन में शुरू हुआ था, लेकिन इस साल दिसम्बर तक यह काम पूरा हो जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि फरवरी-मार्च 2020 तक यहां रेल भी दौड़ने लग जाएगी.

मीणा ने डूंगरपुर-बांसवाडा-रतलाम रेल लाइन को भी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इस रेल परियोजना को भी कांग्रेस के शासन में शुरू किया गया था. उस समय एमओयू के अनुसार केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, जिनके बीच 50 प्रतिशत राज्य सरकार और 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी केंद्र सरकार की थी. इसके बाद राज्य ने तो पैसा दे दिया लेकिन केंद्र से पैसा नहीं मिला, लेकिन अब इस रेल परियोजना को तीव्रता से शुरू करवाना प्राथमिकता रहेगी.

सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि इसके अलावा उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले डूंगरपुर जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र में आखिरी तक के गांव में हर समस्या का समाधान करना होगा. बिजली, पानी और हर छोटी-मोटी समस्या का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details