डूंगरपुर. लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा उत्साहित है. जीत दर्ज करने के बाद डूंगरपुर पहुंचे बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. सांसद अर्जुन मीणा ने कहा उदयपुर-अहमदाबाद वाया डूंगरपुर रेलवे ब्रॉडगेज का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा.
बता दें, उदयपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा करीब 4.5 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. वहीं, डूंगरपुर पहुंचने के बाद मीणा ने कहा कि कहा उदयपुर-अहमदाबाद वाया डूंगरपुर रेलवे ब्रॉडगेज का काम तीव्र गति से चल रहा है. उन्होंने बताया की ये 2012 में कांग्रेस के शासन में शुरू हुआ था, लेकिन इस साल दिसम्बर तक यह काम पूरा हो जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि फरवरी-मार्च 2020 तक यहां रेल भी दौड़ने लग जाएगी.