राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर कोविड-19 अस्पताल में 'मां' की मूर्ति स्थापना, मरीजों ने उतारी आरती - डूंगरपुर में नवरात्रि

शनिवार से नवरात्र शुरू होने के बाद लोग मां शक्ति स्वरूपा की पूजा-अर्चना में लग गए हैं. डूंगरपुर जिला कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों ने भी माताजी की मूर्ति स्थापित कर उनकी आरती उतारी और मां शक्ति स्वरूपा से कोरोना महामारी को दूर भगाने का प्रार्थना की.

Statue installation in Kovid ward, Statue installation in Navratri
डूंगरपुर कोविड-19 अस्पताल में मां की मूर्ति स्थापना

By

Published : Oct 18, 2020, 12:18 PM IST

डूंगरपुर. 'या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमःत्स्ये- नमःत्स्ये- नमःत्स्ये नमो नमः' के मंत्रोच्चार के साथ ही नवरात्रि के 9 दिवसीय अनुष्ठान शनिवार से शुरू हो गए हैं. इसी के साथ जिला कोविड अस्पताल में भी कोरोना मरीजों की ओर से माताजी की मूर्ति की स्थापना करते हुए आरती उतारी गई और मां शक्ति स्वरूपा से कोरोना जैसी महामारी को दूर भगाने की प्रार्थना की.

डूंगरपुर कोविड-19 अस्पताल में मां की मूर्ति स्थापना

शक्ति आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्र को लेकर देश भर में अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं और भक्त उनसे कष्ट दूर करने की मनोकामना कर रहे हैं. इसी तहत डूंगरपुर कोविड 19 अस्पताल में भी मं अंबे की मूर्ति स्थापना की गई. कोरोना पॉजिटिव और कोविड अस्पताल के नोडल प्रभारी डॉ. महेंद्र डामोर, जिला रक्तदाता संयोजक पद्मेश गांधी सहित अन्य कोरोना मरीजों की ओर से पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद भक्तों ने मं की आरती उतारी और देश को कोरोना महामारी से मुक्त करने की प्रार्थना की. भक्तों ने कोरोना से सभी को ठीक करने का आशीर्वाद मांगा. कोरोना मरीजो की ओर से 9 दिनों तक रोजाना मं की आराधना की जाएगी और कोरोना को दूर करने की कामना की जाएगी.

पढ़ें-शारदीय नवरात्र 2020: दूसरे दिन होती है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, पूरी होगी मुराद, पढ़ें ये व्रत कथा

बता दें कि डूंगरपुर जिले में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 3 हजार को पार कर गया है और लगातार नए कोरोना मरीज सामने रहे हैं. दूसरी ओर कोरोना की वजह से अब तक 30 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते इस आंकड़े को रोकने के लिए अब मरीज मं की शरण में हैं और मां से प्रार्थना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details