डूंगरपुर.जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के ओड़वाड़िया गांव में जमीनी विवाद में मां-बेटे को कार से कुचलकर हत्या का प्रयास किया गया. गंभीर हालत में दोनों मां-बेटे को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मामले में पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार ओड़वाड़िया निवासी प्रवीण सिंह राठौड़ और परिवार के ही बीरबल सिंह राठौड़ के परिवार के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी बीच शनिवार शाम को प्रवीण सिंह और मां फूल कुंवर गांव के तंबोलिया वाले खेत पर ट्रैक्टर से जुताई के लिए गए थे. इसी दौरान बीरबल सिंह राठौड़ और उसके परिवार के पांच लोग कार लेकर खेतों पर आ गए.
इसके बाद आरोपी बीरबल सिंह ने कार को तेज रफ्तार से खेतों में दौड़ाते हुए प्रवीण सिंह पर चढ़ा दी. खेतों पर काम कर रही प्रवीण सिंह की मां फूल कुंवर दौड़कर पहुंची, जिसके बाद उसपर भी कार चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया गया. घटना के बीच खेतों में काम कर रहे गांव के दूसरे लोग दौड़कर पहुंचे, तो हमलावर लोग मौके से भाग गए. हमले में प्रवीण सिंह और उसकी मां फुल कुंवर गंभीर रूप से घायल हो गए और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई. दोनों को गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.