डूंगरपुर.जिले में कोरोना से गुरुवार को देर शाम 13वीं मौत हुई. बेटे की मौत के 7वें दिन उसकी बुजुर्ग मां ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया. बुजुर्ग महिला का डूंगरपुर के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था. गुरुवार को जिले भर में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 11 पॉजिटिव मृतक बुजुर्ग महिला के परिवार के लोग ही हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1040 हो गई है.
कोविड अस्पताल के ICU में भर्ती एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने गुरुवार देर शाम को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बुजुर्ग महिला दूसरी बीमारियों से भी जुझ रही थी. महिला के शव को कोविड गाइडलाइन के अनुसार मुर्दाघर में रखवाया गया है. जहां से शुक्रवार को कोविड नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा. मृतक बुजुर्ग महिला के बेटे की 21 अगस्त को कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. इसके अगले ही दिन 22 अगस्त को डूंगरपुर कोविड अस्पताल में महिला को भर्ती कर सैंपल लिए गए थे. बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.