राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बेटे की मौत के 7 दिन बाद मां की भी कोरोना से मौत, परिवार के 11 सदस्य आए पॉजिटिव - mother dies due to corona 7 days after son's death

डूंगरपुर में एक परिवार पर कोरोना कहर बनकर टूटा है. गुरुवार को 75 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई. जबकि 7 दिन पहले ही महिला के बेटे की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं, परिवार के 11 लोग भी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

Corona Virus,  mother dies due to corona
बेटे की मौत के 7 दिन बाद मां की भी कोरोना से मौत

By

Published : Aug 27, 2020, 10:59 PM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना से गुरुवार को देर शाम 13वीं मौत हुई. बेटे की मौत के 7वें दिन उसकी बुजुर्ग मां ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया. बुजुर्ग महिला का डूंगरपुर के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था. गुरुवार को जिले भर में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 11 पॉजिटिव मृतक बुजुर्ग महिला के परिवार के लोग ही हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1040 हो गई है.

कोविड अस्पताल के ICU में भर्ती एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने गुरुवार देर शाम को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बुजुर्ग महिला दूसरी बीमारियों से भी जुझ रही थी. महिला के शव को कोविड गाइडलाइन के अनुसार मुर्दाघर में रखवाया गया है. जहां से शुक्रवार को कोविड नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा. मृतक बुजुर्ग महिला के बेटे की 21 अगस्त को कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. इसके अगले ही दिन 22 अगस्त को डूंगरपुर कोविड अस्पताल में महिला को भर्ती कर सैंपल लिए गए थे. बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 1345 नए केस, 13 की मौत, आंकड़ा 76 हजार पार

सागवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पंकज खाट ने बताया कि सागवाड़ा से 19 पॉजिटीव केस आए हैं, जिसमें से 11 लोग मृतक बुजुर्ग महिला के परिवार से ही हैं. इसी महिला के बेटे की भी सात दिन पहले कोरोना से मौत हुई थी. डॉ. पंकज ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार सर्वे और सैंपलिंग का काम किया जा रहा है.

इसी के साथ डूंगरपुर जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1040 हो चुका है. सुबह की रिपोर्ट में डूंगरपुर शहर से 4 कोरोना पॉजिटीव केस सामने आए थे. रात को 106 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 26 नए पॉजिटिव केस आए हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि 19 केस सागवाड़ा ब्लॉक, आसपुर ब्लॉक से 3, डूंगरपुर से 1 और सीमलवाड़ा ब्लॉक से 3 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details