डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन जैकपॉट के तहत एक कार से 54.30 लाख रुपए का कैश बरामद किया है. प्रदेश में शनिवार को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पूरे प्रदेशभर में आचार संहिता लागू है. भय मुक्त चुनाव करने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ के जवान चेकिंग प्वाइंट पर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे हैं.
एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि 'ऑपरेशन जैकपॉट' के तहत रतनपुर चौकी के सामने गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. जिसके तहत शुक्रवार को डूंगरपुर पुलिस ने नाकाबंदी के कार्रवाई करते हुए एक कार को चेक किया. उसमें से 54.30 लाख रुपए के नोट बरामद किए. इतना बड़ा कैश एक बंडल बनाकर कार में छुपाकर रखा गया था. पुलिस ने जब रुपए के बारे में पूछताछ की तो ड्राइवर पुलिस से उलझने लगा. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे नोटों के बारे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें:Rajasthan : उदयपुर में कार से 2 करोड़ की नकदी बरामद, चालक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
'ऑपरेशन जैकपॉट: विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस की ओर से राजस्थान-गुजरात के बॉर्डर पर सख्ती बरती जा रही है. डूंगरपुर में 'ऑपरेशन जैकपॉट' के तहत रतनपुर चौकी के सामने गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान उदयपुर की ओर से आ रही एक कार को रोककर पूछताछ की तो ड्राइवर जितेंद्र कुमार (32) पुत्र पोपटलाल कलाल से पूछताछ की. जितेंद्र उदयपुर के पलसिया थाना खेरवाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने जब जितेंद्र से पूछताछ की तो वह रुपए के बारे में कोई ठोस जवाब दिया साथ ही उसके पास गाड़ी के कागजात भी नही मिले. पुलिस की ओर से चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बड़ा बंडल मिला जिस पर टेप लपेटी हुई थी. पुलिस ने बंडल को खोलकर देखा तो 500, 200, 100 रुपए के नोट थे. नोट मिलने पर ड्राइवर जितेंद्र ने बोला कि मैने कोई अपराध नहीं किया है. मैं कितने भी रुपए ले जा सकता हूं. बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की नोटों की गिनती करने पर 54 लाख 30 हजार 370 रुपए मिले. पुलिस ने कैश के साथ ही आरोपी जितेंद्र कुमार को शांतिभंग करने के आरोप में में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कैश को लेकर पूछताछ कर रही है.