डूंगरपुर.अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शहर से निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया गया है. इसके लिए बैठक शहर के रामरोटी अन्न क्षेत्र में आयोजित की गई. निधि समर्पण अभियान के तहत डूंगरपुर जिले में 60 लाख रुपये से ज्यादा की निधि एकत्रित की गई है और यह अभियान 15 फरवरी तक चलेगा. इसमें प्रत्येक घर से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी.
पढ़ें:10 महीने बाद स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राओं में दिखी खुशी...गाइडलाइन के आदेशों के हिसाब से जा रहे हैं स्कूल
जिला निधि प्रमुख पवन जैन ने बताया कि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ लसुडिया धाम के गादीपति महंत विक्रमदास महाराज के मुख्य आतिथ्य में किया गया. कार्यक्रम में संघ के नगर संघ चालक केशव सुथार, लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय समरसता प्रमुख डायालाल गामोठ, विहिप जिलाध्यक्ष डीके खेड़ा और अभियान के जिला प्रमुख प्रकाश भट्ट मौजूद थे.
डूंगरपुर में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान जारी इस दौरान भगवान राम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. प्रभुलाल कटारा व डायालाल गामोठ ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की. विहिप जिलाध्यक्ष डीके खेड़ा ने निधि समर्पण का महत्व बताया और कहा कि हम जो भी समर्पण कर रहे है, वह प्रभु राम का ही दिया हुआ है एवं सभी को इस कार्य में अपना समर्पण करना है. साथ ही अन्य से भी करवाना है.
पढ़ें:बाड़मेर: 32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज, कलेक्टर ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिला निधि प्रमुख पवन जैन ने समर्पण करने वालों के नामों की मंच से घोषणा की. उन्होंने बताया कि जिले में श्रीराम मंदिर निधि संग्रह अभियान से हजारों लोग जुड़ चुके हैं और उनकी ओर से बढ़-चढ़कर निधि दान की गई है. डूंगरपुर जिले में अब तक 60 लाख रुपये से ज्यादा की निधि की घोषणा कर दी गई है और यह अभियान 15 फरवरी तक चलेगा, जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति के घर जाकर उसकी सामर्थ्य के अनुसार निधि ली जाएगी जो भव्य राम मंदिर निर्माण में काम आएगी.
राम मंदिर निर्माण के इन भामाशाहों ने किया निधि समर्पण
विहिप जिलाध्यक्ष डीके खेड़ा ने 1 लाख 11 हजार 111 रुपये और योगेन्द्र शर्मा ने 1 लाख 9 हजार रुपये की निधि का समर्पण किया. वहीं, जोधपुर मिष्ठान परिवार बाबुसिंह, रामसिंह राजपुरोहित, ब्रजलाल कलाल, धनपाल जैन, प्रभु पंड्या और लक्ष्मीलाल जैन न्यू महावीर इलेक्ट्रिकल्स (वागड़ ग्रुप) ने 1 लाख 1001 रुपये की निधि का समर्पण किया. इसी तरह में प्रकाशचंद्र शर्मा व डायालाल पाटीदार नवाडेरा ने 51 हजार रुपये की निधि के समर्पण की घोषणा की.