राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना मददगार: रोजाना 500 से ज्यादा भोजन पैकेट घरों तक पंहुचा रहा रोटी बैंक - वैश्विक महामारी

दुनिया भर में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. शहर की चकाचौंध फीकी पड़ गई है. ऐसे में निचले तबके के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हर रोज कमाकर खाने वाले 2 वक्त की रोटी के मोहताज हो गए हैं. ऐसे परिवारों के लिए डूंगरपुर नगर परिषद की तरफ से संचालित रोटी बैंक भी आगे आया है और 500 से ज्यादा भोजन के पैकेट जरुरतमंद लोगों तक पहुंचा रहा है.

डूंगरपुर की खबर, covid-19
भोजन पैकेट घरों तक पहुंचाते लोग

By

Published : Apr 1, 2020, 11:57 PM IST

डूंगरपुर.कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से देश, दुनिया और प्रदेश जूझ रहा है. तो आदिवासी बहुल जिला भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन इसका सबसे बड़ा असर गरीबो पर पड़ा है. जो रोज मेहनत मजदूरी कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाते थे.

भोजन पैकेट घरों तक पहुंचाते लोग

अब ऐसे परिवारों के लिए डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से संचालित रोटी बैंक भी आगे आया है. रोटी बैंक न केवल लोगों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहा है. बल्कि दूध भी निःशुल्क पंहुचा रहा है, ताकि गरीब भूखा और कमजोर नहीं रहे.

शहर में संचालित रोटी बेंक के संरक्षक और नगर परिषद के सभापति के. के गुप्ता ने बताया कि वैश्विक बीमारी की विपदा को चुनौती देते हुए लगातार शहरवासियों से जुड़कर उनके स्वास्थ्य और उनकी देनिक जरूरत को पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए रोटी बैंक की ओर से रोजाना 500 से ज्यादा भोजन के पैकेट तैयार करवाए जा रहे है.

रोटी बेंक के संस्थापक सदस्य प्रेमांशु पंड्या ने बताया कि भोजन के पैकेट को गरीब लोगों की कॉलोनी तक जाकर पंहुचाया जा रहा है. भोजन पैकेट में रोटी, सब्जी, दाल, चावल दिए जा रहे है.

इसके अलावा हर गरीब को रोटी बैंक के संस्थापक सदस्य डूंगरलाल पटेल की ओर से दूध पैकेट भी दिए जा रहे है. ताकि कोई भी गरीब खाने की कमी से भूखा नहीं सोए. पंडया ने बताया कि भोजन पैकेट वितरण लॉक डाउन जारी रहने तक हर गरीब के घर तक जाकर पंहुचाया जाएगा. इसके लिए स्वयंसेवियों की अलग-अलग टीमें लगी हुई है जो अलग-अलग कॉलोनियों में जाकर भोजन वितरित कर रहे है.

पढ़ें:Corona Update: डूंगरपुर में बनेगा 300 बेड का कोविड-19 अस्पताल, धारा 144 की अवधि 14 अप्रैल तक बढ़ी

सभापति गुप्ता ने विपदा की इस घड़ी में शहर के भामाशाहो को आगे आकर गरीब और जरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने में सहयोग करने की अपील की है. इसी तरह का सेवा का कार्य मुस्कान संस्थान भी कर रही है, जो रोजाना 500 पैकेट भोजन वितरित किए जा रहे है. इसके अलावा एमएमबी ग्रुप की ओर से गरीब परिवारों तक एक माह का राशन पंहुचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details