डूंगरपुर.शहर के भीतरी हिस्से में स्थित घाटी मोहल्ले में शनिवार दोपहर को कई बच्चों में पेट दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत का मामला सामने आया. जिसके बाद परिजन बच्चों को लेकर डूंगरपुर हॉस्पिटल पहुंचे. एक के बाद एक कई बच्चों में उल्टी दस्त की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग (Dungarpur Health department) भी अलर्ट हो गया. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निलेश गोठी ने बताया की घाटी मोहल्ले से 24 से ज्यादा बच्चों में उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी.
इसमें से सामान्य उल्टी दस्त वाले कई बच्चों को दवा देकर वापस भेज दिया गया. वहीं कुछ (Kids admitted because of vomiting and diarrhea in Dungarpur) बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती किया गया है. अस्पताल में मुशर्रफ (5) पुत्र सरफराज पठान, अरमान पुत्र आसिफ, उसका भाई अनम खान, हैदर पुत्र आबिद अहमद को भर्ती किया गया है. डॉ गोठी ने बताया कि एक साथ कई बच्चों के उल्टी दस्त होने पर सीएमएचओ को जानकारी दे दी गई है.