डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थानान्तर्गत शहर के सिंटेक्स चोराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प पर ब्लास्ट और कई लोगों के हताहात होने की सूचना पर प्रशासनिक अमले व शहर में हडकंप मच गया. हालांकि बाद में ये सूचना प्रशासन की ओर से करवाई गई मॉक ड्रिल निकली. मॉक ड्रिल होने के कारण कलेक्टर, एसपी से लेकर प्रत्येक विभाग मौके पर पंहुच गया, जबकि हकीकत में कोई भी बड़ा हादसा होने पर एम्बुलेंस और पुलिस के अलावा कोई नहीं पंहुचता है.
दरअसल पुलिस कंट्रोल द्वारा गुरुवार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर पेट्रोल पम्प पर ब्लास्ट व कई लोगों के हताहात होने की सूचना दी गई थी. इधर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला व एसपी सुधीर जोशी पहले मौके पर पंहुच गए थे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने बड़े हादसों को लेकर विभागीय सतर्कता को नोट किया. ब्लास्ट की सुचना पर सबसे पहले कोतवाली थाने की चेतक पंहुची. इसके बाद दूसरे नंबर पर नगरपरिषद की दमकल की गाडी पहुंची. वहीं इसके बाद परिवहन विभाग, डूंगरपुर एसडीएम व अन्य विभागों के अधिकारी पहुंच गए.