राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप ब्लास्ट की सूचना से मचा हड़कंप, निकला मॉक ड्रिल - डूंगरपुर में आग

कोतवाली थानान्तर्गत शहर के सिंटेक्स चौराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प पर ब्लास्ट और कई लोगों के हताहात होने की सूचना पर प्रशासनिक अमले व शहर में हडकंप मच गया. हालांकि बाद में ये सूचना प्रशासन की ओर से करवाई गई मॉक ड्रिल निकली.

fire in dungarpur, mock drill in dungarpur
पेट्रोल पंप ब्लास्ट की सूचना ने मचाया हड़कंप

By

Published : Mar 25, 2021, 3:51 PM IST

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थानान्तर्गत शहर के सिंटेक्स चोराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प पर ब्लास्ट और कई लोगों के हताहात होने की सूचना पर प्रशासनिक अमले व शहर में हडकंप मच गया. हालांकि बाद में ये सूचना प्रशासन की ओर से करवाई गई मॉक ड्रिल निकली. मॉक ड्रिल होने के कारण कलेक्टर, एसपी से लेकर प्रत्येक विभाग मौके पर पंहुच गया, जबकि हकीकत में कोई भी बड़ा हादसा होने पर एम्बुलेंस और पुलिस के अलावा कोई नहीं पंहुचता है.

दरअसल पुलिस कंट्रोल द्वारा गुरुवार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर पेट्रोल पम्प पर ब्लास्ट व कई लोगों के हताहात होने की सूचना दी गई थी. इधर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला व एसपी सुधीर जोशी पहले मौके पर पंहुच गए थे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने बड़े हादसों को लेकर विभागीय सतर्कता को नोट किया. ब्लास्ट की सुचना पर सबसे पहले कोतवाली थाने की चेतक पंहुची. इसके बाद दूसरे नंबर पर नगरपरिषद की दमकल की गाडी पहुंची. वहीं इसके बाद परिवहन विभाग, डूंगरपुर एसडीएम व अन्य विभागों के अधिकारी पहुंच गए.

इधर सूचना के करीब 48 मिनट बाद 108 एम्बुलेंस सबसे आखिर में पहुंची और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर आई ही नहीं. इधर कलेक्टर व एसपी ने सभी की टाइमिंग नोट की. वहीं कलेक्टर द्वारा अब सभी विभागों के अधिकारियो की बैठक लेते हुए इस प्रकार की घटनाओं व आपदाओं से निपटने के लिए तत्पर व सतर्क रहने के लिए पाबन्द किया जाएगा.

बता दे कि जिले में अब तक बड़े हादसों पर गौर करे तो किसी भी घटना या दुर्घटना पर एम्बुलेंस या पुलिस के अलावा कोई भी विभाग के अधिकारी नहीं पंहुचते हैं, जबकि आज मॉक ड्रिल होने की वजह से सभी विभागों के अधिकारी पंहुच गए थे. ऐसे में यह भी सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details