राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

40वें उर्स पर एमएमबी ग्रुप ने गरीब परिवारों को दिया एक माह का राशन - डूंगरपुर समाचार

डूंगरपुर में मुरादाबाद वालों के 40वें उर्स के मुबारक मौके पर एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर की ओर से सभी समुदाय के जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क राशन वितरण किया. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने एमएमबी ग्रुप के जनहित के कार्यो की सराहना की

डूंगरपुर एमएमबी ग्रुप समाचार, Dungarpur MMB Group News, डूंगरपुर में निःशुल्क राशन वितरण किया, Delivered free food in Dungarpur, डूंगरपुर समाचार, Dungarpur News

By

Published : Sep 18, 2019, 3:00 PM IST

डूंगरपुर.हजरत किबला मौलाना नजिरुल अकरम मुरादाबाद वालों के 40वें उर्स के मुबारक मौके पर एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर की ओर से सभी समुदाय के जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया.

उर्स के मौके पर एमएमबी ग्रुप ने गरीब परिवारों को दिया एक माह का राशन

यह कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को आयोजित किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ शलभ शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह चौहान, डॉ. शंकर यादव के हाथों गरीब जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरण किया गया. बता दें कि कार्यक्रम में 30 परिवारों को राशन प्रदान किया गया. एमएमबी ग्रूप के सदस्य नूर मोहम्मद मकरानी ने ग्रुप के समाजसेवा कार्यों के बारे बताया. मकरानी ने बताया कि मौलाना नजिरुल अकरम साहब मुरादाबाद वालों के मुरीद देश दुनिया में कई लोग है. उनका 40वां उर्स मनाया जा रहा है.

पढ़ेंः डूंगरपुर: बीमारी ठीक करने के नाम पर छात्रा से दुष्कर्म

कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. महेश पुकार, अशोक भट्ट, हाजी अखतर हुसैन मलिक, डाक्टर शोएब मकरानी मौजूद थे. इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने एमएमबी ग्रुप के जनहित के कार्यों की सराहना की और अन्य संस्थाओ को भी अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के भामाशाह परवेश जैन, इंतखाब, राजू लूहाना, अशोक भट्ट, सेहजाद मकरानी, असलम शेर खान, संजय शर्मा,अब्दुल लतीफ मकरानी, लक्की टांक, भुवेश लबाना ग्रुप की ओर से आभार व्यक्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details