डूंगरपुर.यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा मंगलवार को देवल मनात फला गांव में ब्लास्ट पीड़ितों के घर पहुंचे. यहां विधायक ने पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. इस दौरान विधायक गणेश घोघरा ने घटना की जानकारी ली और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.
पढ़ें:डूंगरपुर: चूल्हे में ब्लास्ट मामले की जांच के लिए पहुंची एफएसएल टीम, जुटाए साक्ष्य
विधायक गणेश घोघरा ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सरकारी सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया. इसके अलावा सरकार की ओर से अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी आश्वस्त किया.
पढ़ें:डूंगरपुर: खाना बनाते समय लकड़ी के चूल्हे में विस्फोट, मां-बेटी की मौत...3 लोग घायल
गौरतलब है कि 2 जनवरी की देर शाम खाना बनाते समय चूल्हे में विस्फोट होने से एक साल की मासूम और उसकी चाची की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा ब्लास्ट में परिवार के 3 लोग घायल हो गए. घटना के बाद एफएसएल टीम की ओर से मौके से साक्ष्य जुटाए गए. विस्फोटक सामग्री के कारण ब्लास्ट होना बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक सही कारणों का पता नहीं चल सका है.