डूंगरपुर. कोरोना काल में पीड़ित लोगों की सेवा के लिए कई लोग आगे आ रहे है. वहीं कई संगठन चिकित्सा सेवाओं में भी सहयोग कर रहे है. जहां डूंगरपुर से विधायक गणेश घोघरा उन विधवा महिला की सुध ली है, जिनका घर परिवार चलाने के लिए कोई नहीं है, ऐसी विधवा महिलाओं को विधायक ने एक-एक महीने का सूखा राशन वितरण किया है. जिससे कि कोरोना काल में वे भी खाने-पीने की समस्या से परेशान नहीं हो.
डूंगरपुर विधायक और युथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा की ओर से डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में इन्द्रखेत, सतीरामपुर, वागदरी, देवल गांवों में 200 से ज्यादा विधवा महिलाओं को खाने-पीने की सूखी सामग्री का वितरण किया गया. विधायक गणेश घोघरा गांव-गांव पहुंचे और एकल महिलाओं से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए महिलाओं से कहा कि कोरोना काल से वे खुद को सुरक्षित रखे. इसके लिए विधायक ने महिलाओं के साथ ही वहां मौजूद अन्य लोगो को मास्क का वितरण किया गया.